TRENDING TAGS :
Prayagraj News : प्रयागराज में पत्रकार एलएन सिंह की चाकू से हत्या, पुलिस ने आरोपी विशाल को पकड़ा
Prayagraj News : प्रयागराज के सिविल लाइंस में पत्रकार एल.एन. सिंह की चाकूओं से हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
Prayagraj Journalist LN Singh Murdered in Civil Lines ( Image From Social Media )
Prayagraj News : प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में बीती रात पत्रकार एल.एन. सिंह की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी विशाल को घटना के दो घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में तीन गोलियां लगीं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल सीपी (कानून व्यवस्था) अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को मृतक एल.एन. सिंह और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आशंका है कि उसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया।पुलिस के अनुसार, आरोपी ने विवाद के बाद मछली बाजार से चाकू खरीदा और उसी हथियार से पत्रकार की हत्या की।
अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है, जबकि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और मृतक परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।मृतक एल.एन. सिंह (50) प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित अल्कापुरी कॉलोनी के निवासी थे। वे लंबे समय से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए थे।
बीती रात करीब 10:30 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के धरना स्थल के पास बैठे थे, तभी दो युवक चापड़ लेकर वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।गंभीर रूप से घायल अवस्था में एल.एन. सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा अशोक सिंह, जो इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं, ने घटना पर गहरा रोष जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



