TRENDING TAGS :
Prayagraj News: किसान नेता राकेश टिकैत का कावड़ यात्रा पर बयान
Prayagraj News: देश में मुसलमान के हालात पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुसलमान अपने काम और पढ़ाई में लगा हुआ है ,वह चुपचाप पड़ा है।
किसान नेता राकेश टिकैत (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Prayagraj news: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहां कावड़ पर कोई थूक नहीं सकता है। सरकार के लोग हैं जो उनके एजेंडे में शामिल है। ताकि कावड़ थूक दो विवाद हो, फिर हिंदू मुस्लिम हो। मुसलमान का देश में जान बचाना भारी हो रहा। देश में मुसलमान के हालात पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुसलमान अपने काम और पढ़ाई में लगा हुआ है ,वह चुपचाप पड़ा है।
होटल जाति का नाम लिखने पर कहा कि क्या हिंदू सभी नॉनवेज है ,नॉनवेज से संबंध है उसका या फिर जाति से है। जिस तरह महाराष्ट्र में वेज और नॉनवेज खाने पर अलग-अलग साइन बोर्ड निश्चित है ,इस तरह हर जगह साइन बोर्ड होना चाहिए ताकि इंसान को पता रहे कि कहां नॉनवेज खाना मिल रहा है और कहां पर खाना मिल रहा है। विरोध करने वालों को जाति से ऐतराज है, नॉनवेज से नहीं।
भाषा को लेकर के विवाद
मुंबई में भाषा विरोध के मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि मुंबई में बहुत प्रदेश के लोग जाते हैं। फाइनेंस सिटी है, फिल्म सिटी की वजह से हर राज्य के कोने-कोने से लोग वहां जाते हैं, तो जिस तरह भाषा को लेकर के विवाद किया जा रहा है, वह गलत है।
बिहार चुनाव पर कहा कि अगर बेमानी होगी तो मौजूदा सरकार जीतेगी और अगर ईमानदारी से चुनाव प्रक्रिया हुई तो विपक्ष के लोग जीतेंगे ।पूरे देश में नागपुरी फार्मूला शामिल हैं। बिहार में होगा कारगर हारी हुई सीट को जिलाधिकारी जीत कर देगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge