चीख-चीखकर बोलता रहा फिर भी... उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे को बड़ा झटका! जमानत खारिज

Umesh Pal murder case: साल 2023 फ़रवरी महीने की 24 तारिख को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। मोहम्मद उमर के इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप लगा था। खुद को निर्दोष बताते हुए उमर ने जिला न्यायालय से जमानत की गुहार लगाई थी।

Priya Singh Bisen
Published on: 23 Oct 2025 3:33 PM IST
चीख-चीखकर बोलता रहा फिर भी... उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे को बड़ा झटका! जमानत खारिज
X

Umesh Pal murder case: तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड के सबसे बड़े गवाह और अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है। माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर को आज 23 अक्टूबर 2025 यानी बृहस्पतिवार को तगड़ा झटका लगा है। जिला कोर्ट ने मोहम्मद उमर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उमेश पाल व दो सरकारी गनर हत्याकांड में जेल में बंद मोहम्मद उमर ने जमानत के लिए गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने सिध्दा खारिज कर दिया। अपराध की गंभीरता को ध्या में रखते हुए स्पेशल जज SC-ST एक्ट राम प्रताप सिंह राणा ने जमानत देने से साफ़ मना कर दिया।

क्या है पूरा मामला...

दरअसल, 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। मोहम्मद उमर पर हत्याकांड की साजिश में हाथ होने का आरोप है। खुद को बेक़सूर बताते हुए उमर ने जिला न्यायालय से जमानत की गुहार लगाई थी। उमर ने अपने बचार में स्पष्ट कहना है कि घटना के समय वह लखनऊ के जेल में बंद था। हत्याकांड में उसका कोई भी हां नहीं है, वह बेक़सूर है। हालांकि कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जमानत देने से साफ़ मना कर दिया।

इस मामले में गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी फरार

बता दें कि अभी तक इस मामले में बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रहे हैं। वहीं अतीक और उसका भाई अशरफ मारे दिए गए हैं। अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर भी किया जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड ने योगी सरकार के अपराध के तहत 'जीरो टॉलरेंस' वाली पॉलिसी को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने भरी विधानसभा में कहा था कि इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद अतीक और उसके लोगों की बड़ी मुश्किलें खड़ी होना शुरू हो गई थीं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!