TRENDING TAGS :
Raebareli News: राहुल गांधी से मिलने पहुंचे परिवार के साथ मिथुन, चुनाव के दौरान दाढ़ी ट्रिमिंग कराई थी
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बड़े ही सरल भाव से उनसे बात की और हाल-चाल जाना। इस बीच राहुल गांधी ने मिथुन की डेढ़ साल की बिटिया शिवांशी को चाकलेट व चिप्स के पैकेट भी दिए।
राहुल गांधी से मिलने पहुंचे परिवार के साथ नाई मिथुन, चुनाव के दौरान दाढ़ी ट्रिमिंग कराई थी (Photo- Newstrack)
Raebareli News: रायबरेली। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के बाल व दाढ़ी बनवाने से दुनिया भर में फेमस हुए लालगंज बैसवारा के नाई मिथुन ने गुरुवार को राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर परिवार सहित जाकर मुलाकात की। मिथुन वही शख्श है जिसकी दुकान पर पिछले साल लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रुककर दाढ़ी ट्रिमिंग कराई थी। गुरुवार को राहुल गांधी के दिल्ली आवास पर परिवार सहित मिलने पहुंचे मिथुन ने बताया कि दिल्ली के नरेला में रहने वाले उसके साढ़ू मनीष के साथ वह राहुल गांधी के आवास पर गया था। उसे राहुल गांधी का आवास कहां है नही मालूम था । इसलिए उसने दिल्ली में रह रहे साढ़ू मनीष की मदद ली। मिथुन के साथ उसकी पत्नी सीता और डेढ़ साल की बेटी शिवांशी भी थी।
राहुल गांधी से मिलने पहुंचे मिथुन
मिथुन ने बताया कि जैसे ही वह राहुल गांधी के आवास पर पहुंचा सिक्योरिटी गार्ड्स ने इसकी सूचना सांसद राहुल गांधी को दी। इसके बाद कुछ देर में मिथुन को अंदर बुला लिया गया। मिथुन बताते हैं कि अंदर पहुंचते ही राहुल गांधी ने उन्हें पहचान लिया और उससे उसका हाल-चाल जाना और दुकान के बारे में पूछा।
राहुल गांधी ने बड़े ही सरल भाव से उनसे बात की और हाल-चाल जाना। इस बीच राहुल गांधी ने मिथुन की डेढ़ साल की बिटिया शिवांशी को चाकलेट व चिप्स के पैकेट भी दिए। और उसे गोद में उठाकर पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई। मिथुन ने बताया कि लगभग 10 से 15 मिनट की मुलाकात के दौरान उसे यह एहसास नहीं हुआ कि राहुल गांधी इतनी बड़ी शख्सियत हैं। उनके सरल स्वभाव ने एक बार फिर उनका दिल जीत लिया। मिथुन ने परिवार के साथ राहुल गांधी के आवास पर इडली व चाय का नाश्ता किया। जाते-जाते राहुल ने कहा कि वह जल्द ही लालगंज आएंगे। मिथुन ने बताया कि चुनाव में जीत के बाद सांसद राहुल गांधी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात है।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मिले थे
आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालगंज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अचानक एक सैलून में पहुंच गए थे और दाढ़ी व बाल बनवाए थे। उसके बाद जिस सैलून संचालक मिथुन से उन्होंने दाढ़ी व बाल बनाते हुए बातचीत की वह मिथुन आज फेमस हो चुका है। 28 साल के मिथुन ने तब बताया था कि उसने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि उसके दुकान पर इतनी बड़ी शख्सियत पहुंचेगी और वह रातों-रात इतना चर्चित हो जाएगा। इसके बाद मिथुन का काम चल निकला और उसकी सेल भी अच्छी खासी बढ़ गई है।
आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून के समान को मिथुन को भेंट किया था। इस सामान में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर, एक इनवर्टर बैटरी शामिल थी। राहुल गांधी द्वारा दिए गए सामान से आज मिथुन अच्छी दुकानदारी कर रहा है। उसके यहां पर भीड़ भी ठीक-ठाक लग रही है। इसके बाद से अब उसका परिवार बेहद खुश है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge