Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल में हेल्थ आईडी का शुभारंभ, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Raebareli News: मरीज का पर्चा बनते ही उसकी हेल्थ आईडी जनरेट होगी, जो उसके पूरे जीवन काल में हुई बीमारियों का ब्यौरा समेटे रहेगी।

Narendra Singh
Published on: 20 May 2025 3:28 PM IST
Health ID launched in Raebareli
X

रायबरेली जिला अस्पताल में हेल्थ आईडी का शुभारंभ   (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली जिला अस्पताल ने मरीजों की हिस्ट्री मेन्टेन रखने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। अब मरीज का पर्चा बनते ही उसकी हेल्थ आईडी जनरेट होगी, जो उसके पूरे जीवन काल में हुई बीमारियों का ब्यौरा समेटे रहेगी। मरीजों की हेल्थ आईडी उनके इलाज का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगा। इस पहल से मरीजों को अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी आसानी से मिल सकेगी और डॉक्टरों को भी उनके इलाज में मदद मिलेगी। हेल्थ आईडी के जरिए मरीजों को अपने टेस्ट रिपोर्ट, दवाइयां और इलाज की जानकारी एक ही जगह पर मिल सकेगी, जिससे इलाज की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।

क्या होगा हेल्थ आईडी में

मरीज की हेल्थ आईडी में उसकी बीमारियों का पूरा इतिहास दर्ज होगा, जिसमें शामिल हैं:

- मरीज की बीमारी का विवरण

- चिकित्सक का डायग्नोज़

- दी गई दवाइयां

- जांच रिपोर्ट्स

कैसे काम करेगी हेल्थ आईडी

मरीज को एक यूनिक हेल्थ आईडी दी जाएगी, जिसे दर्ज करते ही उसका पूरा मेडिकल इतिहास चिकित्सक के सामने होगा। इससे मरीज का इलाज करने वाले चिकित्सक को उसके मेडिकल इतिहास की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

टास्क फोर्स का गठन

जिला अस्पताल में हेल्थ आईडी योजना को लागू करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टीम विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित कर योजना को मूर्त रूप देने की कवायद में जुटी है।

सीएमएस की जानकारी

सीएमएस डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। अगले सप्ताह तक योजना के शुरू हो जाने की उम्मीद है। इससे मरीजों को अपने मेडिकल इतिहास को संभालने की जरूरत नहीं होगी और चिकित्सकों को इलाज में आसानी होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!