TRENDING TAGS :
Raebareli News : रायबरेली में दीपावली की रात, अंधेरे में चोरों का कहर, सोता रहा परिवार हरचंदपुर में लाखों के जेवर लूट
Raebareli News : रायबरेली के हरचंदपुर क्षेत्र में दीपावली की रात चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली, पुलिस जांच में जुटी है।
Raebareli Robbery Case ( Image From Social Media )
Raebareli News : रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ओई मजरे चकवड़िया गांव में दीपावली की पर्वरात्रि पर चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। त्योहार की धूम में परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर शांतिपूर्वक घुसे और लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि घर में सो रहे परिजन को कानोंकान खबर न हुई। सुबह जब आंख खुली तो सामान बिखरा पड़ा देख मकान स्वामी को चोरी का अहसास हुआ। इलाके में दहशत फैल गई है, क्योंकि हाल ही में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
घटना की सूचना मिलते ही हरचंदपुर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि चोर संभवतः रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। घर के मुख्य द्वार व अलमारियों की तलाशी ली गई। प्रारंभिक जांच में चुराए गए माल की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात व नकदी शामिल है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट व अन्य सुराग संग्रहित किए हैं। आसपास के गांवों में मुखबिर की सूचना को सक्रिय किया गया है।
पीड़ित परिवार की महिलाएं सदमे में हैं। कृष्णावती ने बताया, माता पिता दीपावली की पूजा कर थकान से सो गए थे। चोर इतने शातिर थे कि बिना शोर के सब उड़ा ले गए। लाखों के जेवर परिवार की कमाई थे, जो शादियों के लिए रखे थे। वहीं सियावती बोलीं रातभर पटाखों की आवाज में चोर घुसे। सुबह उठे तो घर उजड़ा पड़ा था। पुलिस से न्याय की उम्मीद है लेकिन इलाके में चोरियां बढ़ रही हैं, डर लगता है।रायबरेली में चोरी की घटनाएं बढ़ी और लोग अब स्वयं चौकीदारी कर रहे हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!