TRENDING TAGS :
Hapur News: दीपावली से पहले हापुड़ पुलिस का बड़ा एक्शन, कपड़े की दुकान से 5 लाख के अवैध पटाखे बरामद
Hapur News: दीपावली से पहले हापुड़ पुलिस ने बाबूगढ़ में एक कपड़े की दुकान से 5 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Hapur News
Hapur News: दीपावली के त्योहार से पहले हापुड़ पुलिस ने अवैध पटाखों के कारोबार पर तगड़ा प्रहार किया है। बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में छापेमारी कर एक कपड़े की दुकान से करीब 5 लाख रुपये कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब पटाखों के सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।
कपड़े की दुकान में छिपाकर रखा था विस्फोटक माल
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्ती टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कपड़े की दुकान में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोहरा आलमगीरपुर गांव में छापा मारा।पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो वहां अनार, सुतली बम, माचिस बम, स्पार्कलर, रॉकेट, चकरी और अन्य पटाखों के दर्जनों कार्टन बरामद हुए। तलाशी के दौरान दुकान के पास एक अन्य जगह पर छिपाकर रखा गया अतिरिक्त माल भी मिला। पुलिस ने सभी पटाखों को जब्त कर उनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी है।
आरोपी गिरफ्तार,कबूली जुर्म गिरफ्तार युवक की पहचान
आरोपी की पहचान दीपक, निवासी गोहरा आलमगीरपुर, के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि वह दीपावली के अवसर पर इन पटाखों की बिक्री करने की तैयारी में था। हालांकि, उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने कहा “अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दीपावली पर सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
बढ़ते प्रदूषण के बीच पुलिस का सख्त अभियान
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने के कारण शासन ने अवैध पटाखों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। हापुड़ पुलिस ने बीते एक सप्ताह में ही जिले के कई इलाकों से लाखों के पटाखे जब्त किए हैं। बाबूगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई उसी मुहिम का हिस्सा है।प्रशासन ने साफ किया है कि दीपावली पर केवल ग्रीन पटाखे (पर्यावरण अनुकूल) ही मान्य हैं। जो लोग बिना लाइसेंस पटाखे बेचते या भंडारित करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!