Hapur News: गैंगस्टर मुकेश की अवैध संपत्ति कुर्क, हापुड़ पुलिस का तगड़ा एक्शन

Hapur News पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुकेश की करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया।

Avnish Pal
Published on: 26 Aug 2025 8:46 PM IST
Hapur News: गैंगस्टर मुकेश की अवैध संपत्ति कुर्क, हापुड़ पुलिस का तगड़ा एक्शन
X

Hapur News: संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए हापुड़ पुलिस ने बड़ा दांव खेला है। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने कुख्यात अपराधी मुकेश की करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अंजाम दी गई, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

अवैध कमाई से खरीदी करोड़ों की संपत्ति

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुकेश लंबे समय से आपराधिक वारदातों से काली कमाई कर रहा था। इसी अवैध कमाई से उसने गाजियाबाद में तीन कीमती प्लॉट खरीदे, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 03 हजार रुपये आंकी गई। इसके अलावा उसने बुलंदशहर जिले में कृषि भूमि भी खरीदी, जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है। कुल मिलाकर कुर्क की गई संपत्ति का मूल्य करीब 1.90 करोड़ रुपये है।

शातिर अपराधी, कई मुकदमों में वांछित

हापुड़ पुलिस के अनुसार, मुकेश पर कई संगीन धाराओं में थाना बहादुरगढ़ में मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए लंबे समय से अपराध कर रहा था। उसकी अवैध संपत्तियों की कुर्की से अब गैंगस्टर नेटवर्क को सीधा झटका लगा है।

एसपी का सख्त संदेश

एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानजय सिँह ने कहा, “जिले में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।मुकेश कुमार पुत्र बिशम्बर निवासी ग्राम चाँदनेर थाना बहादुरगढ़ द्वारा अवैध कमाई से बनाई गई संपत्ति जब्त कर कार्यवाही की गई है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”



अपराधियों में दहशत

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से इलाके के शातिर अपराधियों में खौफ का माहौल है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में भी गैंगस्टर एक्ट के तहत इसी तरह की कार्रवाई कर अपराध का जाल तोड़ा जाएगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!