TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर दीपक गिरफ्तार
Hapur News: हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर दीपक घायल होकर गिरफ्तार हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
Hapur News
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। रविवार देर रात पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक कुख्यात बदमाश घायल हो गया, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
चेकिंग के दौरान मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, पिलखुवा पुलिस देर रात गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
हिस्ट्रीशीटर बदमाश निकला
घायल बदमाश की पहचान दीपक पुत्र रामबाबू निवासी जसरुपनगर थाना हापुड़ नगर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक थाना हापुड़ नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, ठगी और मारपीट जैसे संगीन अपराधों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य जिलों से भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस का बयान
पिलखुवा क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि घायल बदमाश दीपक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार साथी की तलाश के लिए इलाके में कॉम्बिंग अभियान चलाया गया है। सीओ ने कहा – “किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही फरार आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।”
इलाके में दहशत, पुलिस अलर्ट
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की बढ़ती सख्ती से अपराधियों में खौफ साफ दिखाई देने लगा है। अधिकारियों ने साफ संदेश दिया है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!