TRENDING TAGS :
Raebareli News: फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र मामला: सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार निलंबित
Raebareli News: नगर पंचायत के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार एडीएम प्रशासन के पास रहेंगे। मामला कथित रूप से फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र से जुड़ा है।
फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र मामला (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली में सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज़ किये गए हैं। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल नगर पंचायत के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार एडीएम प्रशासन के पास रहेंगे। मामला कथित रूप से फ़र्ज़ी जाति प्रमाणपत्र से जुड़ा है।
दरअसल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण के क्रम में सलोन पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। इस सीट पर चंद्रशेखर रस्तोगी ने भी नामांकन किया था। उसी दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे तनवीर अहमद ने इनकी जाति को लेकर आपत्ति जताई थी। तब तक चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई थी और पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाणपत्रधारी चंद्रशेखर रस्तोगी ने जीत दर्ज कराई थी। इसके बाद ही तनवीर अहमद ने जिलाधिकारी से नगर पंचायत अध्यक्ष की जाति को लेकर शिकायत की थी।
प्रमाणपत्र फर्जी पाये जाने को लेकर मामला शासन को संदर्भित किया
जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई थी, जिसके बाद इनका प्रमाणपत्र फ़र्ज़ी पाये जाने को लेकर मामला शासन को सन्दर्भित किया गया था। इस मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज़ करते हुए पंद्रह दिन में उनसे जवाब तालब किया है।
लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई
पूर्व प्रत्याशी रहे तनवीर अहमद का कहना है कि लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक यह सीट रिक्त नहीं होगी वह चुप नहीं बैठेंगे। हालांकि वह स्वयं कहते हैं कि यह चरणबद्ध प्रक्रिया है जिसका अंत सीट रिक्त होने के साथ ही होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!