Saharanpur News: सहारनपुर में दशहरा को लेकर पुलिस अलर्ट, 1500 पुलिसकर्मी तैनात

Saharanpur News: जनपद में दशहरा और अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। लगातार डीएम और एसएसपी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

Neena Jain
Published on: 1 Oct 2025 10:33 PM IST
X

Saharanpur News: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व और नवरात्र दुर्गा विसर्जन जैसे आगामी त्योहारों को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद कर दी गई है। जनपद में दशहरा और अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। लगातार डीएम और एसएसपी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

एसएसपी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 35 स्थानों पर रावण दहन होगा। इसके अलावा मोहल्लों में छोटे-छोटे रावण दहन भी होंगे, जिनके लिए बीट सिस्टम को जिम्मेदारी दी गई है ताकि उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।

डीएम और एसएसपी ने जनता से अपील की है कि मोहल्लों में बनाए जाने वाले रावण को बिजली के तारों के नीचे न रखें और पानी व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का ध्यान रखें। सहारनपुर में मुख्य रूप से तीन स्थानों पर रावण दहन होता है – जीजीआईसी ग्राउंड और अन्य दो प्रमुख स्थलों पर। इन स्थलों का डीएम और एसएसपी ने संयुक्त निरीक्षण किया है।

1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई

त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारियों को ब्रीफिंग देकर पीए सिस्टम, एंट्री-एग्जिट, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

एंटी रोमियो स्क्वॉड को भी सक्रिय किया गया है। जिले को 27 सेक्टर और 8 जोन में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। एसएसपी ने कहा कि सहारनपुर गंगा-जमुनी तहज़ीब का जनपद है, और अब तक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आई है। सुरक्षा के साथ-साथ संवाद पर भी हमारा फोकस है। किसी भी व्यक्ति द्वारा कानून हाथ में लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी खबर फैलाने वालों पर मुकदमे दर्ज

सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है और फर्जी खबर फैलाने वालों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दशहरे पर्व को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट भी किया गया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!