TRENDING TAGS :
Shravasti News: भिनगा पुलिस लाइन समेत जिले भर में जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन, नन्हें मुन्नों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
Shravasti News: गिलौला थाना परिसर, मल्हीपुर थाना परिसर व अन्य पुलिस स्टेशनों व मंदिरों व चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में कन्हा का प्रकाठ्य जन्मोत्सव मनाया गया।
Shravasti News: भिनगा पुलिस लाइन समेत जिला भर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया, जिसमें डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरासिया, अयोध्या से आए कथावाचक सर्वेश जी महाराज समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तथा क्षेत्र के गणमान्यों के साथ-साथ पुलिस परिवार से भी लोग मॉजूद रहे।
जिला में मुख्य आयोजन भिनगा पुलिस लाइन में किया गया।
यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन, भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के दौरान सभी ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति-आराधना की तथा समाज में शांति, सौहार्द एवं समृद्धि की मंगलकामना की। संपूर्ण आयोजन श्रद्धा, अनुशासन एवं पारिवारिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। इसी तरह से गिलौला थाना परिसर, मल्हीपुर थाना परिसर व अन्य पुलिस स्टेशनों व मंदिरों व चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में कन्हा का प्रकाठ्य जन्मोत्सव मनाया गया।
वहीं जन्माष्टमी महोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजक ने कहना था कि इस प्रकार के पर्व समाज को जोड़ते हैं और बच्चों को हमारी संस्कृति और परंपराओं का महत्व समझाते हैं।इस बार का आयोजन खास इसलिए भी रहा क्योंकि इसमें देशभक्ति और देवभक्ति दोनों का अनोखा संगम देखने को मिला।
तिरंगे की छटा और कृष्ण जन्म की झांकी ने सबका मन मोह लिया। "जय श्रीकृष्ण" और "भारत माता की जय" के जयकारों से पूरा जनपद गूंज उठा।पर्व के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान को खीर, तिल के लड्डू, गोले की कतली और फल चरणामृत का भोग अर्पित किया।
इसके बाद प्रसाद सभी को वितरित किया गया। पूरे आयोजन में भक्तिमय और सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला।कार्यक्रम में मौजूद भिनगा पुलिस लाइन में डीएम और एसपी ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के पर्व हमें आपस में जोड़ते हैं और समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आगे सभी पर्व इसी धूमधाम और सामूहिकता के साथ मनाए जाएंगे। और आपसी भाईचारा का परिचय दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!