TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी पुलिस लाइन में गूंजने को तैयार कान्हा की बांसुरी, भव्य झांकियों संग मनाई जाएगी जन्माष्टमी
Barabanki News: पुलिसकर्मी और अधिकारी मिलकर यहां जन्माष्टमी का भव्य आयोजन करने की तैयारी में जुटे हैं। झांकियों, सजावट और भजन-कीर्तन से पूरा परिसर मानो गोकुलधाम में बदलने को तैयार है।
बाराबंकी पुलिस लाइन में गूंजने को तैयार कान्हा की बांसुरी (photo: social media )
Barabanki News: जन्माष्टमी का पर्व आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मथुरा-वृंदावन से लेकर गांव-गांव तक कृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। इसी कड़ी में बाराबंकी पुलिस लाइन भी आज कृष्ण भक्ति में रंगी हुई है। पुलिसकर्मी और अधिकारी मिलकर यहां जन्माष्टमी का भव्य आयोजन करने की तैयारी में जुटे हैं। झांकियों, सजावट और भजन-कीर्तन से पूरा परिसर मानो गोकुलधाम में बदलने को तैयार है।
पुलिस लाइन में रंग-बिरंगी झांकियां और आकर्षक सजावट विशेष आकर्षण का केंद्र हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर माखन-चोरी और रासलीला तक की झलकियां सजाई जा रही हैं। पुलिसकर्मी रतना सिंह ने बताया कि हम सबने मिलकर पुलिस लाइन में झांकी सजाने और आयोजन को सफल बनाने की तैयारी की है। रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विशेष पूजन और आरती होगी।
थानों, कस्बों और गांवों में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारियां
बता दें कि पुलिस लाइन के साथ ही जिले के थानों, कस्बों और गांवों में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों में भजन-कीर्तन, मटकी-फोड़ और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।
जन्माष्टमी पर्व को लेकर पुलिस लाइन का आयोजन खास है क्योंकि यहां भक्ति के साथ सुरक्षा का संदेश भी जुड़ा है। पुलिसकर्मी जहां कान्हा की आराधना की तैयारियों में डूबे हैं, वहीं व्यवस्थापकों ने कार्यक्रम को अनुशासन और शांति के साथ संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!