×

Sambhal News: 33 स्कूलों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना, डीएम ने क्यों लिया सख्त एक्शन?

Sambhal News: संभल के डीएम ने 33 निजी स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Gausiya Bano
Published on: 5 May 2025 12:19 PM IST
sambhal dm Dr. Rajender Pensiya big decision one lakh rupees fined on 33 private schools
X
संभल डीएम डॉ राजेन्द्र पेंसिया

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों पर बड़ा एक्शन लिया। जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने 33 नामी निजी स्कूलों की मनमानी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर एक-एक लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। बता दें कि प्रशासन ने यह कार्रवाई उन 33 निजी स्कूलों के खिलाफ की है, जो जबरदस्ती छात्रों को निजी प्रकाशन की किताबें खरीदने के लिए मजबूर कर रहे थे।

क्या है मामला?

संभल में जिलाधिकारी की जनसुनवाई में स्कूलों में NCERT से बाहर की निजी प्रकाशनों की महंगी किताबें अपने बुकसेलरों से खरीदवाने और स्कूलों द्वारा महंगी फीस वसूलने की लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने 12 अप्रैल को CBSE और ICSE एफिलिएटेड स्कूलों में किताबों की जांच के लिए निर्देश दिए। इस पर SDM डॉ वंदना मिश्रा और DIOM श्यामा कुमार ने स्कूलों पर छापा मारा। इसके बाद जब जांच की रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि स्कूल NCERT की जगह निजी प्रकाशनकों की महंगी किताबें इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें अभिभावकों को मजबूरन खरीदना पड़ रहा। इस मामले में 17 अप्रैल को जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक हुई, जिसमें जरूरी कार्रवाई पर विचार किया गया।

प्रशासन ने ठोका लाख रुपये का जुर्माना

इस मामले में नियामक समिति ने उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम की धारा 8, उपधारा 10(क) का उल्लंघन माना, जिसमें नियम तोड़ने पर 1 लाख रुपये का जुर्माना देना तय है। इसके बाद जिलाधिकारी ने उन 33 निजी स्कूलों को एक हफ्ते के अंदर जुर्माना DFRC (जिला शुल्क नियामक समिति) के खाते में जमा करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासन ने इसकी रसीद को जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपने के लिए भी कहा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story