TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल CO को बड़ा झटका: योगी सरकार ने रद्द की क्लीन चिट, एक बार फिर सवालों के घेरे में अनुज
Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक गलियों में आज हलचल तब तेज हो गई जब राज्य सरकार ने सीओ संभल अनुज चौधरी को दी गई क्लीन चिट को पलटते हुए...
Sambhal CO Anuj Chaudhary
Sambhal News: उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक गलियों में आज हलचल तब तेज हो गई जब राज्य सरकार ने सीओ संभल अनुज चौधरी को दी गई क्लीन चिट को पलटते हुए, मामले की दोबारा जांच का आदेश दे डाला। ये पूरा मामला ‘आजाद अधिकार सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की गंभीर शिकायतों के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जिसमें उन्होंने सीओ पर वर्दी और सेवा नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया था।
क्यों हुई क्लीन चिट निरस्त
अब कहानी में नया मोड़ यह आया है कि पहले दी गई क्लीन चिट को शासन ने निरस्त कर अमिताभ ठाकुर से तीन दिन में ठोस साक्ष्य और बयान प्रस्तुत करने को कहा है। यानी गेंद अब पूरी तरह शिकायतकर्ता के पाले में है। अमिताभ ठाकुर का कहना है कि सीओ अनुज चौधरी न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि अपने कार्यों और बयानों से पुलिसिंग को सांप्रदायिक रंग देकर माहौल को तनावपूर्ण बना रहे हैं। उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई कि जांच में उनकी बात तक नहीं सुनी गई, जो शासनादेश के खिलाफ है।
ASP संभल श्रीश चंद्र की रिपोर्ट में क्या था
इससे पहले एएसपी संभल श्रीश चंद्र की रिपोर्ट में कहा गया था कि होली, ईद और जुमा अलविदा जैसे त्योहारों पर शांति रही, और अनुज चौधरी के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले। उसी रिपोर्ट के आधार पर मामला बंद कर दिया गया था। लेकिन अब शासन ने जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग को मानते हुए, शिकायतकर्ता को अपनी बात रखने का औपचारिक मौका देने का आदेश दिया है। अब सभी की निगाहें अमिताभ ठाकुर के जवाब पर हैं। क्या वो ऐसे साक्ष्य पेश कर पाएंगे जो सीओ संभल की कुर्सी हिला सकें? या फिर एक बार फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा? उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में यह एक दिलचस्प घड़ी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge