TRENDING TAGS :
Shravasti News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दाएं पैर में गोली लगी, दूसरा फरार तालाश जारी
Shravasti News: आरोपी मंगल पुत्र शंकर निवासी लोखडियनपुरवा थाना कोतवाली भिन्गा जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। वही अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी सिपाही लाल यादव भागने में सफल रहा है।
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मंगल पुत्र शंकर निवासी लोखडियनपुरवा थाना कोतवाली भिनगा श्रावस्ती को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मनपुर कोठी के पास राप्ती नहर पटरी से घोडदौरिया जाने वाला कच्चा मार्ग पर हुई इस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में नीचे गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया है।
आरोपी मंगल पुत्र शंकर निवासी लोखडियनपुरवा थाना कोतवाली भिन्गा जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। वही अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी सिपाही लाल यादव भागने में सफल रहा है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एसपी घनश्याम चौरासिया ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से वृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस और एसओजी और थाना मल्हीपुर की संयुक्त टीम गस्त कर रही थी।
ऐसे की गई घेराबंदी
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार चल रहे 25,000 रूपये का इनामी आरोपी मंगल पुत्र शंकर तथा 10,000 रूपये का इनामी आरोपी सिपाही लाल यादव पशुओं की चोरी की फिराक में ग्राम लक्ष्मनपुर कोठी के पास राप्ती नहर पटरी से घोडदौरिया जाने वाले कच्चे मार्ग पर जा रहे हैं। सूचना पर एसओजी टीम व थाना मल्हीपुर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई।
अपने को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस और एसओजी टीम पर गोली चला दी। मुठभेड़ के दौरान फरार ईनामी बदमाश मंगल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली मारी, जिससे वह गिर गया, जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी मल्हीपुर लाया गया। जहां पर उसका इलाज होने के बाद जेल भेजा जा रहा है। जबकि दूसरा दस हजार का ईनामी बदमाश सिपाही लाल यादव अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपियों ने किया पुलिस पर फायर
बताया है कि आरोपी मंगल के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आई पीसी की धारा- 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मल्हीपुर पर दर्ज करके विधिक कार्रवाई कि जा रही है ।एसपी ने बताया कि पुलिस और एसओजी टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। इस पर संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम की ओर से आत्मरक्षा में गोली चलाई गई। गोली बदमाश के दाएं पैर में नीचे लगी।गिरफ्तार आरोपी फरार बदमाश पर मल्हीपुर थाना में आई पी सी की धारा 303(2) ,317(2), 317(4) वीएनएस व 11ठ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा उसके ऊपर विभिन्न धाराओं में ढेड़ दर्जन अन्य मुकदमे पहले से दर्ज है जिसमें कोतवाली भिनगा में आईपीसी की धारा-3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट , आईपीसी की धारा-4/25 आर्म्स एक्ट , आईपीसी की धारा- 392,411 , आईपीसी की धारा- 147,323,427,504,506 , आईपीसी की धारा- 392,411 , आईपीसी की धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट, आईपीसी की धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट और थाना मल्हीपुरर में आईपीसी की धारा-379, 411 व आईपीसी की धारा- 303(2), 317(4) वीएनएस व 11ठ पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव ,मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह , मुख्य आरक्षी तौफीक खान , मुख्य आरक्षी अवनीश सिंह आरक्षी वीरेंद्र यादव , आरक्षी ऋषभ गौड़ और आरक्षी अभिषेक सिंह तथा थाना मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार , उप निरीक्षक चंद्रोदय मिश्रा , उप निरीक्षक सूरज गौड़ , कांस्टेबल प्रमोद कुमार मिश्रा , कांस्टेबल देवेश शुक्ला और कांस्टेबल सर्वेश चौरसिया थाना मल्हीपुरर शामिल रहे हैं।
इसके अलावा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार दूसरा ईनामी आरोपी सिपाही लाल यादव भागने में सफल रहा है। जिसकी तालाश जारी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge