TRENDING TAGS :
Shravasti News: चिन्हित होगी काम ना करने वाली आशाएं, अब होगी ये कड़ी कार्यवाही,DM ने दिए सख्त आदेश
Shravasti News: ज़िले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की अहम बैठक में डीएम अजय कुमार द्विवेदी का तेवर सख्त रहा।
Shravasti News
Shravasti News: ज़िले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की अहम बैठक में डीएम अजय कुमार द्विवेदी का तेवर सख्त रहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव आशा कार्यकर्ताओं पर टिकी होती है, लेकिन कई आशाएं अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही हैं, जिससे जिले की स्वास्थ्य रैंकिंग में सुधार नहीं हो पा रहा है।
डीएम ने एम-आशा ऐप के प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि कार्यों की निगरानी, रिपोर्टिंग और फॉलोअप की पारदर्शिता तभी मुमकिन है, जब आशाएं समय पर ऐप में डेटा दर्ज करें। उन्होंने चेताया कि गैर-प्रशिक्षित स्टाफ से डिलीवरी कराना, निजी क्लीनिकों को बढ़ावा देना और सीएचसी/पीएचसी से दूरी बनाना गंभीर लापरवाही है, जिससे जच्चा-बच्चा की जान पर खतरा बन रहा है।
गर्भवती महिलाओं की समय पर पहचान, संस्थागत प्रसव, बच्चों का टीकाकरण और 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की स्क्रीनिंग को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। साथ ही, परिवार नियोजन और आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को 100% सुनिश्चित करने की बात कही गई।
डीएम ने स्पष्ट किया कि काम न करने वाली आशाओं की पहचान कर उनके खिलाफ साक्ष्य सहित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं और नवजातों का 100% पंजीकरण सुनिश्चित करने को भी कहा गया।
टी डी अभियान में कुछ स्कूलों द्वारा विरोध जताए जाने पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूनिसेफ, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और शिक्षा विभाग के समन्वय से हर स्कूल में टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आशाओं का भुगतान तभी होगा जब आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर जैसे विवरण सही-सही दर्ज होंगे।
बैठक के अंत में डीएम ने कहा कि आशाएं केवल नाम की न हों, बल्कि हर घर तक पहुंच कर वास्तविक सेवा दें – तभी जिले की स्वास्थ्य रैंकिंग में सुधार संभव है। बैठक का संचालन डीसीपीएम राकेश गुप्ता ने किया। प्रमुख अधिकारियों सहित यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge