Sambhal News: संभल में आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान, सांसद बर्क को बताया 'रावण'

Sambhal News: संभल में रामलीला के मंच से आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने सांसद बर्क को बताया रावण, दंगा भड़काने पर तोप-बुलडोजर की दी चेतावनी।

Satish Siingh
Published on: 30 Sept 2025 3:12 PM IST
Sambhal News: संभल में आचार्य प्रमोद का बड़ा बयान, सांसद बर्क को बताया रावण
X

Acharya Pramod, Sambhal News

Sambhal News: श्रीकल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने संभल में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान बड़ा राजनीतिक और धार्मिक बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हजारों वर्षों से अत्याचार होते आए हैं और आज भी सनातन धर्म को मिटाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए हिंदू हमेशा बलिदान देने को तैयार हैं।रामलीला के दौरान पत्रकारों से बातचीत में आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि रावण के दहन की परंपरा तो हर साल होती है, लेकिन कई रावण यहीं संभल में भी मौजूद हैं।

उन्होंने सीधे तौर पर सांसद डॉ. जियाउर्रहमान बर्क को रावण बताते हुए निशाना साधा। साथ ही बरेली कांड के आरोपी तौकीर रजा के करीबी द्वारा उपद्रवियों को बुलाने के आरोपों पर कहा कि भारत में संविधान और कानून का राज है। अगर कोई दंगा भड़काएगा तो सिर्फ बुलडोजर ही नहीं, बल्कि तोप और गोले भी चलेंगे।योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए गए बयान में आचार्य प्रमोद ने कहा कि उन्हें कोई अभिमन्यु न समझे, वे अर्जुन हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म और राम के नाम पर कोई भी समझौता संभव नहीं है।रामलीला मंचन के कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद ने देर रात तक हिस्सा लिया। सोमवार रात करीब 10 बजे पहुंचे और 12:30 बजे तक मंचन देखा।

रामलीला नाट्य कला मंदिर, दरभंगा (बिहार) के कलाकारों ने सीता हरण की लीला का मंचन किया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के दौरान आचार्य ने अपने कॉलेज के दिनों की यादें भी ताजा कीं। उन्होंने कहा कि वे इसी मैदान में खेला करते थे और रात में रामलीला देखने आया करते थे। इस बार का मंचन उनकी 47 साल पुरानी यादें लौटा लाया। मंच पर करीब 40 मिनट तक उन्होंने भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे।राजनीतिक सवालों पर भी आचार्य ने बेबाकी से जवाब दिए। अखिलेश यादव और आजम खान के रिश्ते पर उन्होंने कहा कि यह रिश्ता अब बेमेल हो चुका है और जल्द ही टूटने की कगार पर पहुंच सकता है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!