TRENDING TAGS :
Sambhal News: हाईस्कूल छात्र की बेरहमी से हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
Sambhal News: सुमित हाईस्कूल का छात्र था और सोमवार की शाम किसी अनजान शख्स के बुलावे पर घर से निकला था।
Sambhal News
Sambhal News: जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कैथल गांव के जंगल में मंगलवार को 16 वर्षीय छात्र सुमित का शव बरामद हुआ। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उसका गला रेतकर निर्मम हत्या की। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक सुमित हाईस्कूल का छात्र था और सोमवार की शाम किसी अनजान शख्स के बुलावे पर घर से निकला था।
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को ग्रामीणों ने जंगल में सुमित का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी और सीओ अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से छानबीन की।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर सुराग जुटाने की कोशिश की। फिलहाल हत्या का कारण साफ नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट है कि छात्र की हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है।सुमित की हत्या से परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई में होशियार था और किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।
अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है। इधर, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव के लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस को सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता करने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। चंदौसी का यह हत्याकांड अब जिले की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!