TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में अलशिफा अस्पताल पर प्रशासन का छापा, बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था इलाज
Sambhal News: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अलशिफा अस्पताल पर प्रशासन का छापा
Alshifa Hospital Sambhal
Sambhal News: संभल जिले के रायसत्ती थाना क्षेत्र स्थित हिलाली सराय में संचालित अलशिफा अस्पताल पर मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार और क्षेत्राधिकारी (CO) आलोक कुमार भाटी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल की गहन जांच की।जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पता चला कि अस्पताल का पंजीकरण वर्ष 2024 में ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद अस्पताल में इलाज और ऑपरेशन जैसी गतिविधियाँ अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बिना वैध रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज किया जाना पूरी तरह गैरकानूनी है और इससे मरीजों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहा था अस्पताल
जांच में यह भी सामने आया कि यह अस्पताल एक आवासीय क्षेत्र के बीचों-बीच बिना किसी वैध अनुमति के व्यावसायिक रूप से संचालित किया जा रहा था, जो कि नगर नियमों का सीधा उल्लंघन है। जब प्रशासनिक टीम ने अस्पताल प्रबंधन से दस्तावेजों की मांग की तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!