TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में विजिलेंस टीम पर मारपीट का आरोप, महिला और भाई घायल
Sambhal News: विजिलेंस जेई विकास कुमार के नेतृत्व में टीम रात करीब 10 बजे जांच करने पहुंची। परिजनों का आरोप है कि टीम घर में घुसी और विरोध करने पर महिला को छत की सीढ़ी से धक्का दे दिया।
संभल में विजिलेंस टीम पर मारपीट का आरोप (photo: social media )
Sambhal News: संभल में विजिलेंस टीम और स्थानीय लोगों के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग करने पहुंची टीम पर महिला और उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला संभल चौधरी सराय पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूर के मोहल्ले का है।
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस जेई विकास कुमार के नेतृत्व में टीम रात करीब 10 बजे जांच करने पहुंची। परिजनों का आरोप है कि टीम घर में घुसी और विरोध करने पर महिला को छत की सीढ़ी से धक्का दे दिया। इससे उसके सिर में चोट आई। महिला के भाई फुरकान का कहना है कि उन्हें सिर पर मारकर घायल किया गया, जबकि बहनोई को भी चार-पांच थप्पड़ मारे गए।
घायल महिला की बेटी चांदनी ने बताया कि टीम अचानक घर में घुस आई थी और शांतिपूर्वक चेकिंग की जा सकती थी।घटना के बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने विजिलेंस टीम पर कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। इस बीच विजिलेंस टीम ने खुद को भीड़ में घिरा देखा तो पुलिस को सूचना दी। चौधरी सराय पुलिस चौकी सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ से टीम को सुरक्षित बाहर निकाला।
सभी आरोपों से इनकार
वहीं, विजिलेंस टीम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। विजिलेंस इंस्पेक्टर का कहना है कि किसी तरह की मारपीट नहीं की गई। महिला खुद गिरकर घायल हुई है। मोहल्ले में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की शिकायत मिली थी, इसलिए टीम वहां पहुंची थी। विजिलेंस थाना प्रभारी संजीव बालियान ने भी कहा कि टीम ने किसी से मारपीट नहीं की।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि न तो विजिलेंस टीम और न ही स्थानीय लोगों ने थाने में कोई लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल यह विवाद परिजनों और विजिलेंस टीम के आरोप-प्रत्यारोप तक सिमटा हुआ है। घायल महिला और उसके भाई को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है और किसी शिकायत का इंतजार कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!