Bulandshahr News: विद्युत टीम पर हमला, लाइन मैन को दे दना दन पीटा, वीडियो वायरल, हुई FIR

Bulandshahr News: अनूपशहर के सीओ मधुप सिंह ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Sandeep Tayal
Published on: 3 Aug 2025 7:50 AM IST (Updated on: 3 Aug 2025 7:54 AM IST)
Bulandshahr News: विद्युत टीम पर हमला, लाइन मैन को दे दना दन पीटा, वीडियो वायरल, हुई FIR
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के उटरावली गांव में एक मिल्क डेयरी और छापा मारने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया पर लाइन मैन अनील की दे दना दन पिटाई कर डाली, अनूपशहर के सीओ मधुप सिंह ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भागकर बचाई जान

अहमदगढ़ के गांव उटरावली में जेई धर्मेन्द्र,एसडीओ उदित राय, संविदारत लाइनमैन अनिल कुमार के साथ विद्युत चोरी की सूचना पाकर कोमल प्रसाद की डेरी चैकिंग को पहुचे, मीटर केबिल चैकिंग हेतु उपभोक्ता को सूचित किया उसी समय अमन पुत्र पवन व विनय उर्फ बिल्लू पुत्र कोमलप्रसाद निवासी उटरावली व अन्य 1 व्यक्ति आए और चैकिंग न हो सके इस उ‌द्देश्य से टीम पर हमला कर दिया तथा मारपीट करने लगे । मौके पर डायल 112 पर फोन किया जा रहा है को देखकर उक्त विक्त द्वारा मेरा फोन छिनकर तोड दिया गया व लाइनमैन अनिल कुमार को दे दना दन पीटा, जिससे वह चोटिल हो गया। छापा मार डाल ने भागकर जान बचाई। बताया जाता है कि चैकिंग का वीडियो बनाने पर लाइनमैन को दबंगों ने पीटा।

सीओ शिकारपुर मधुप सिंह ने बताया कि जेई (विद्युत) की तहरीर पर अमन पुत्र पवन, विनय उर्फ बिल्लू पुत्र कोमलप्रसाद व अन्य 1 के विरु‌द्ध मारपीट करन जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालना आदि के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को संभावित स्थानों पर दबिशें दी जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!