TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: दबंगों की प्रताड़ना से तंग दलित मनीष जान देने को हुआ था मजबूर, केस दर्ज
Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र में दलित युवक मनीष की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है। परिजनों की तहरीर पर गांव के दबंग संदीप और मुन्नू गुप्ता के खिलाफ दलित उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ। मनीष पूर्व में मारपीट और पुलिस उपेक्षा से आहत था।
Sant Kabir Nagar News: महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कोदवट निवासी मनीष द्वारा गुरुवार को की गई आत्महत्या के पीछे नए खुलासे सामने आने लगे। मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव के ही कुछ दबंगों ने कुछ दिनों पूर्व बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई किया था। मृतक पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नही होने से व्व्यथित चल रहा था। बुधवार की रात उन्हीं दबंगों द्वारा पहले तो उसकी पिटाई का प्रयास किया गया और बाद में गुरुवार की सुबह उसे पुलिस चौकी पर बुलवा कर प्रताड़ित करने का प्रयास हुआ। अंततः दबंगों की संभावित प्रताड़ना से भयभीत मनीष पुलिस चौकी जाने की हिम्मत नही जुटा सका और साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।
ग्राम कोदवट निवासी मनीष द्वारा गुरुवार को घर के कमरे में फांसी लगाकर जान देने के पीछे तरह तरह के तर्क दिए जा रहे थे। लेकिन शुक्रवार को जब परिजनों ने महुली पुलिस को गांव के ही कुछ दबंगों के खिलाफ मनीष को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपा तो मामला कुछ और निकल कर सामने आया। दरअसल बीते 19 मार्च 2025 की रात घर जाते समय गांव के ही कुछ दबंगों ने उसे रास्ते में से अपने घर में खींच लिया। रस्सी से पांव बांध कर न सिर्फ उसकी जमकर पिटाई की गई बल्कि दबंगों ने उसे घंटों घसीटा भी था। इसकी वीडियो भी घटना की सत्यता को प्रमाणित कर रही है। दलित युवक मनीष ने महुली पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन मृतक के परिजनों का दावा है कि दबंगों की ऊंची पहुंच और बड़े रसूख के चलते उसके प्रार्थना पत्र को रद्दी की टोकरी के हवाले कर दिया गया। दबंगों की पिटाई और पुलिस की उपेक्षा से मनीष व्यथित चल रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच बीते बुधवार की रात गांव के ही एक व्यक्ति के घर आयोजित भंडारा में मनीष खाना खा रहा था वहां दबंग युवक भी मौजूद थे। कुछ देर बाद दबंगों ने अन्य परिजनों को बुलाकर मनीष पर घूरने का आरोप लगाते हुए पुनः पिटाई का प्रयास करने लगे। मौजूद लोगों ने तो वहां मनीष की पिटाई होने से बचा लिया लेकिन गुरुवार की सुबह उक्त दबंग पुलिस चौकी मुखलिस्पुर पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को चौकी पर बुलाया फिर प्रधान प्रतिनिधि के माध्यम से मनीष को पुलिस चौकी पर आने के लिए संदेश भेजा। दबंगों के पुलिसिया प्रभाव से वाकिफ मनीष संभावित उत्पीड़न के डर से पुलिस चौकी न जाकर फांसी लगाकर जान देने को मजबूर हो गया। अब मृतक के भाई ने गांव निवासी दो दबंगों की प्रताड़ना से मनीष की जान जाने का तहरीर महुली पुलिस को सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। महुली पुलिस ने गांव निवासी दो सगे भाइयों संदीप गुप्ता और मुन्नू गुप्ता पुत्रगण राम वृक्ष के खिलाफ दलित उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष रजनीश राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge