TRENDING TAGS :
Santkabir Nagar: अधिवक्ताओं ने काटा हंगामा : बंद कराए सरकारी कार्यालय
Santkabir Nagar: मामले में पीड़ित के भाई अनिल कुमार पाण्डेय ने प्रशासन की कार्यवाही को कठघरे में खड़ा करते हुए प्रशासनिक अफसरों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने मेरे भाई के पक्ष में आर्डर कर रखा है फिर उसका अनुपालन अधिकारी क्यों नहीं करा रहे है।
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर जिले में सदर तहसील क्षेत्र के पचपोखरी बाजार में बैनामा शुदा जमीन पर दबंगों के द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने से रोके जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। कोर्ट के द्वारा जारी निर्णय का अनुपालन ना कराने वाले अफसरों से तंग पीड़ित के अधिवक्ता भाई ने आज साथी अधिवक्ताओं के साथ सदर तहसील परिसर के कार्यालयों में चल रहे कामकाज को ठप्प करवाया।
मामले में पीड़ित के भाई अनिल कुमार पाण्डेय ने प्रशासन की कार्यवाही को कठघरे में खड़ा करते हुए प्रशासनिक अफसरों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने मेरे भाई के पक्ष में आर्डर कर रखा है फिर उसका अनुपालन अधिकारी क्यों नहीं करा रहे है। पीड़ित के भाई अधिवक्ता अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आर्डर को लेकर जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, SDM समेत सभी अधिकारियों को अवगत भी कराए जाने के बावजूद जमीन पर हम लोग कब्जा नहीं पा रहे हैं, अफसरों की लापरवाही के चलते जब एक अधिवक्ता को इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तब सोचिए कि आम इंसान को इस तरह के मामलों में कितना कष्ट होता होगा।
अधिवक्ता अनिल पांडे ने कहा कि आज तो कार्य बहिष्कार कर दफ्तरों को बंद कराया गया है,अगर इस मामले में अफसरों की नींद नहीं खुली तो हम सभी अधिवक्ता साथी प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। गौरतलब हो कि सदर तहसील क्षेत्र के पचपोखरी बाजार में अधिवक्ता के भाई ने एक जमीन का बैनामा कराया था जिसके उपभोग को लेकर कोर्ट ने अधिवक्ता के भाई के पक्ष में आर्डर भी कर रखा है, बीते दिनों जब अधिवक्ता के भाई ने उस जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराने गया तब पचपोखरी के रहने वाले अब्दुल कयूम, महमूद, इमरान, इसरार, कलीमुल्लाह आदि नाम के लोगों ने काम होने से रुकवा दिया जिसके संबंध में राजस्व अधिकारियों से पीड़ित ने शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसपर कोई कार्यवाही होता न देख पीड़ित के अधिवक्ता भाई अनिल कुमार पांडेय ने साथी अधिवक्ताओं के साथ बीते दिनों पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद न्याय की उम्मीद लगाए बैठे अधिवक्ता को जब न्याय नहीं मिला तब आज उन्होंने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ खलीलाबाद तहसील में जमकर हंगामा काटते हुए सरकारी दफ्तरों को बंद कराते हुए प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge