TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: हैशेश्वरनाथ मंदिर में छठ पूजा के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि ने खुद संभाला सफाई अभियान
Sant Kabir Nagar News: चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने हैशेश्वरनाथ मंदिर पोखरे में उतर कर छठ महापर्व की भव्यता के लिए सफाई अभियान संभाला
हशेश्वरनाथ मंदिर पर छठ पूजा की भव्यता के लिए सफाई अभियान (photo: social media )
Sant Kabir Nagar News: धनघटा विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक छठ महापर्व की सफलता के लिए तैयारियों का दौर अंतिम चरण में है। नगर पंचायत हैसर में स्थित हैशेश्वरनाथ मंदिर के पोखरे पर आयोजित होने वाले इस पर्व की भव्यता के लिए सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया गया। पर्व की पवित्रता और सुचिता बनाए रखने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने शनिवार को खुद पोखरे में उतर कर तालाब के सफाई अभियान का मोर्चा संभाला।
धनघटा तहसील क्षेत्र में छठ महापर्व के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत हैसर में स्थित हैशेश्वरनाथ मंदिर परिसर में स्थित तालाब पर छठ महापर्व का भव्य आयोजन किया जाता है। मंदिर परिसर में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया। पर्व के अवसर पर स्वच्छता, प्रकाश और सुरक्षा पर व्यापक जोर दिया। स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए खुद ही पोखरे में उतर कर सफाई कार्य का मोर्चा संभाला।
आवश्यक दिशा निर्देश
तालाब के किनारे बेदी निर्माण और उसकी रंगाई पुताई में जुटे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए नगर पंचायत कर्मियों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कहा कि हैशेश्वरनाथ मंदिर की पौराणिक महत्ता है।
छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां पूजा के लिए पहुंचती है। ऐसे में स्वच्छता, प्रकाश और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए नगर पंचायत पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले छठ महापर्व का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। पर्व की सुचिता और पवित्रता को बनाए रखने के लिए सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







