Balrampur News: नगर पालिका बलरामपुर में श्री गणेश महोत्सव व्यवस्था बैठक सम्पन्न, त्यौहारों पर साफ-सफाई, चूना छिड़काव के निर्देश

Balrampur News: गणपति पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

Pawan Tiwari
Published on: 25 Aug 2025 4:43 PM IST
Balrampur News: नगर पालिका बलरामपुर में श्री गणेश महोत्सव व्यवस्था बैठक सम्पन्न, त्यौहारों पर साफ-सफाई, चूना छिड़काव के निर्देश
X

श्री गणेश महोत्सव से पहले नगर पालिका की बैठक   (photo: social media )

Balrampur News: नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में सोमवार को श्री गणेश महोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशों को सभी गणेश महोत्सव केन्द्रीय समिति और पूजा समितियों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।

बैठक में कहा गया कि नगर पालिका की ओर से सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों के आसपास प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही चूना और पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि स्वच्छ वातावरण में भक्तगण पूजा-अर्चना कर सकें। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने अधिकारियों और पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए और जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों।

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत

गणपति पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में 26 अगस्त को गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। 27 अगस्त से पूजा-अर्चना का शुभारंभ होगा, जबकि 3 सितंबर को प्रतिमाओं का विसर्जन राप्ती घाट पर बड़े धूमधाम से किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. तुलसीष दुबे ने सभी आयोजकों से अपील की कि वे त्योहार को शांति, सौहार्द और सामंजस्य के वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समितियों के बीच बेहतर तालमेल से ही कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो पाएगा।

बैठक में अधिशासी अधिकारी लालचंद्र मौर्य, गणपति पूजा समिति बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के अध्यक्ष कमलापुरी गौ सेवक, सभासद सुभाष पाठक, आनंद गुप्ता चिंटू, सुशील साहू बंटी, राघवेंद्र कांत सिंह मंटू, नंदलाल तिवारी, संदीप मिश्रा, सिद्धार्थ साहू, गौरव मिश्रा, कुन्नू कश्यप, विमल शुक्ला, अरविंद सिंह और राम नारायण यादव सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बिजली, पानी और यातायात की व्यवस्था

त्योहार को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिजली, पानी और यातायात की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे भक्तजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!