TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: कठिनइया नदी का प्रवाह मोड़ने का मामला, रिवर फ्रंट पर लगा ग्रहण, शासन ने रोका निर्माण कार्य
Sant Kabir Nagar News: शासन के आदेश पर एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची पर्यटन विभाग, पर्यटन निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, महुली पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपा गया कार्य स्थल, ठेकेदार ने अग्रिम आदेश तक कार्य नही कराने की दी सहमति ।
कठिनइया नदी का प्रवाह मोड़ने का मामला (photo: social media )
Sant Kabir Nagar News: नगर पंचायत हरिहरपुर में पर्यटन विभाग द्वारा तैयार कराए जा रहे कठिनईया रिवर फ्रंट के निर्माण को शासन के आदेश पर रोक दिया गया है। डीएम के आदेश पर एसडीएम धनघटा के नेतृत्व में पर्यटन विभाग, पर्यटन निगम, महुली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने ठेकेदार से कार्य न कराने की लिखित सहमति दिया। कार्य स्थल को महुली पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है।
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर स्थित नार्थ रिवर और टिकुई कोल के उत्तर लक्ष्मी दास कुटी का पर्यटन विकास कार्य के तहत इस रिवर फ्रंट का कार्य संपादित किया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने शासन में यह कहते हुए शिकायत किया था कि कठिनईया नदी की धारा को मोड़ दिया जा रहा है जिससे तटवर्तीय गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही नदी की धारा को संकरा करके उसके स्तित्व को भी मिटाने का प्रयास है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन के आदेश पर उक्त परियोजना की जब जांच हुई तो सिंचाई विभाग से इस कार्य के लिए पर्यटन विभाग ने कोई एनओसी लिया ही नही था। जिस पर शासन ने उक्त परियोजना के निर्माण को रोकने का आदेश पहले ही दे दिया था।
पर्यटन विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से निर्माण कार्य जारी
शासन को यह शिकायत मिली की कार्य रोक जाने के आदेश के बाद भी कार्य स्थल पर पर्यटन विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से निर्माण कार्य जारी है। जिस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शासन की तरफ से जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शासकीय आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार की दोपहर बाद एसडीएम सुनील कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, पर्यटन निगम और पुलिस टीम कार्य स्थल पर पहुंची। ठेकेदार संतोष पाल से किसी भी तरह के निर्माण कार्य न कराने की लिखित सहमति के साथ ही मौके का स्पॉट मेमो भी तैयार किया गया। साथ ही निर्माण स्थल को महुली पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपते हुए किसी भी तरह के निर्माण कार्य होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस दौरान तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, नायब तहसीलदार हरेराम यादव, थानाध्यक्ष रजनीश राय, अनिल कुमार शर्मा, सुनील कुमार गौड़, जंग बहादुर सिंह, तिलकराम, राकेश कुमार, आलोक यादव सहित पर्यटन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge