TRENDING TAGS :
संतकबीर नगर में शिक्षकों का प्रबंधक संघ की अनुचित मांगों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
Sant kabir Nagar News: प्रबंधक संघ की मांगों के खिलाफ संत कबीर नगर में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन
Sant Kabir Nagar teachers protest
Santkabir Nagar News: प्रबंधक संघ की अनुचित मांगों के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। खलीलाबाद, मेहदावल और धनघटा तहसील क्षेत्र के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शन का उद्देश्य शिक्षकों की उपलब्धियों को खंडित करने की साजिश के खिलाफ आवाज़ उठाना था।
सेमरियावां क्षेत्र के ए. एच. एग्री. इंटर कॉलेज, दुधारा में प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रबंधक संघ की अनुचित मांगों के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन को सफल बनाना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधक संघ शिक्षकों के अनुदान पर हमला कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अन्य प्रदर्शन स्थलों में शामिल रहे:
मुड़ाडीहा, कुशुरू, मेहदावल, बखिरा, रमवापुर सरकारी, मेहदुपार, बोर व्यास निघूरी, पचपेड़वा, पचपोखरी आदि स्थान, जहां शिक्षकों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
धनघटा क्षेत्र के श्री सीताराम इंटर कॉलेज, सिरसी में जिला अध्यक्ष महेश राम ने कहा कि शिक्षकों की उपलब्धियों को कम करने की साजिश की जा रही है। शिक्षक समुदाय को सतर्क होना होगा, वरना अब तक की सभी उपलब्धियाँ छिन सकती हैं।
उमरिया बाजार धनघटा, मुखलीसपुर, भोगीपुर, देवकली, हरिहरपुर, टुंपार, सिकताहा में भी शिक्षकों ने विरोध जताया।खलीलाबाद क्षेत्र में मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज में जिला मंत्री गिरजानंद यादव के नेतृत्व में धरना हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार प्रबंधकों के साथ मिलकर शिक्षकों के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। यदि शिक्षक समय रहते सचेत नहीं हुए तो सहायता प्राप्त विद्यालयों में नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग:
पुनीत कुमार त्रिपाठी, विंध्याचल सिंह, कमर आलम, इस्तियाक अंसारी, मुहम्मद परवेज अख्तर, फिरोज अहमद, अभिषेक त्रिपाठी, गोपाल जी सिंह, अफजल खान, अरशद जलाल, अभिषेक मिश्रा, अभय शंकर शुक्ला, महेश्वर सिंह, मंगल प्रसाद, विनोद कुमार चौरसिया, जयहिन्द, जितेंद्र कुमार समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!