×

Santkabirnagar News: महिला अपराध, गोकशी और जमीनी विवाद पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकताः एसपी संदीप मीणा

Santkabirnagar News: 2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी संदीप कुमार मीणा इससे पूर्व रेलवे एसपी गोरखपुर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Amit Pandey
Published on: 8 May 2025 10:52 AM
santkabirnagar news
X

santkabirnagar news

Santkabirnagar News: जिले के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप कुमार मीणा ने कार्यभार संभालने के पश्चात अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने महिला संबंधी अपराधों, गोकशी और जमीनी विवादों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने किया जनता को आश्वस्त

2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी संदीप कुमार मीणा इससे पूर्व रेलवे एसपी गोरखपुर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। अपने करियर के दौरान, उन्होंने विभिन्न जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में भी कुशलतापूर्वक कार्य किया है। उनके पास कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधों पर नियंत्रण करने का व्यापक अनुभव है, जिसका लाभ संत कबीर नगर जिले को मिलेगा।

एसपी मीणा ने जिले की जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया, ताकि अपराध मुक्त और सुरक्षित वातावरण का निर्माण किया जा सके।

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए एसपी मीणा ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले किसी भी अपराध को गंभीरता से लिया जाएगा और त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गोकशी जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने जमीनी विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाने का संकल्प लिया। एसपी संदीप कुमार मीणा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कर्तव्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी के प्रयासों से जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफलता मिलेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!