TRENDING TAGS :
Ganga Expressway: हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना का दिखा दम, लड़ाकू विमानों की गर्जन से गूंजा गंगा एक्सप्रेस-वे
Ganga Expressway: अदाणी समूह बदायूं से हरदोई तक 151.7 किमी, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किमी और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किमी के तीन समूहों का निर्माण कर रहा है, जिसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। गंगा एक्सप्रेस का लगभग 80 प्रतिशत से ऊपर काम पूरा हो गया है।
Ganga Expressway
Ganga Expressway: शाहजहांपुर के जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान लैंडिंग ट्रायल करते हुए अपना दम दिखाए। आज गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने लैंडिंग अभ्यास किया। इस अभ्यास के दौरान आसमान में मिराज, राफेल, सुखोई और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों की गर्जना से पूरा देश ख़ुशी से गदगद हो गया। आसमानों में उड़े लड़ाकू विमानों से दुश्मन देशों की हालात खराब हो गई। पूरी दुनिया की नजरें आज यूपी के शाहजहांपुर पर हैं।
बता दें कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का बदायूँ से लेकर प्रयागराज तक 464 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण अग्रणी औद्योगिक समूह अदाणी ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है। उन्नत मशीनों और तकनीकी से लैस कुशल तकनीशियनों से दक्ष इंजीनियरों की टीम एक्सप्रेस वे को मूर्त रूप देने में तत्परता से जुटी है।
अदाणी समूह बदायूं से हरदोई तक 151.7 किमी, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किमी और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किमी के तीन समूहों का निर्माण कर रहा है, जिसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। गंगा एक्सप्रेस का लगभग 80 प्रतिशत से ऊपर काम पूरा हो गया है।
एक्सप्रेस वे को मूर्त रूप देने में जुटी
उन्नत मशीनों और तकनीकी से लैस कुशल तकनीशियनों से दक्ष इंजीनियरो की टीम एक्सप्रेस वे को मूर्त रूप देने में तत्परता से जुटी है। डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) के आधार पर लागू होने वाला यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है । अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में छह लेन के एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है जिसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकेगा । इसकी रियायत की अवधि 30 वर्ष होगी।
सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का टास्क
"भारत के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का यह टास्क, देश के लिए जटिल, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के प्रबंधन में अदाणी समूह की क्षमता और निष्पादन की गति का और सबूत है ।" फिलहाल अभी अदाणी समूह के पास 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 13 ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनके तहत पांच हजार किमी से ज्यादा की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जो नौ राज्यों - छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge