TRENDING TAGS :
Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली नाइट लैंडिंग से रचेगा इतिहास,राफेल की गर्जना से गूंजेगा आसमान,अंतिम क्षणों में CM योगी का दौरा हुआ रद्द
Ganga Expressway: देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जहां दिन के उजाले में ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे में भी वायुसेना के लड़ाकू विमान उतार और उड़ान भर सकेंगे।
Ganga Expressway Fighter Jets Night Landing
Ganga Expressway Fighter Jets Night Landing: प्रदेश के सबसे लंबे और प्रतिष्ठित गंगा एक्सप्रेसवे ने अब इतिहास रचने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। यह महज एक एक्सप्रेसवे नहीं, बल्कि अब देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है, जहां दिन के उजाले में ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे में भी वायुसेना के लड़ाकू विमान उतार और उड़ान भर सकेंगे। शुक्रवार को यह सपना हकीकत बनने जा रहा है, जब राफेल, मिराज और जगुआर जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान इस एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर लैंडिंग और टेकऑफ का प्रदर्शन करेंगे।
यह बड़ी उपलब्धि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व की परिणति है। उनकी पहल पर बने इस एक्सप्रेसवे को राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक तैयारियों के लिहाज से भी तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी का इस कार्यक्रम में आना प्रस्तावित था, लेकिन अंतिम समय पर उनका दौरा निरस्त कर दिया गया। यह पहली बार होगा जब किसी भारतीय एक्सप्रेसवे पर नाइट लैंडिंग की जाएगी। इसे लेकर वायुसेना, प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के मद्देनज़र हवाई पट्टी के पांच किलोमीटर के दायरे में आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
रात 7 से 10 बजे तक होगी ट्रायल नाइट लैंडिंग
सुबह की लैंडिंग का समय बदला गया है। अब यह पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी, जबकि नाइट लैंडिंग शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कराई जाएगी। इस दौरान पीलीभीत मार्ग पर कटरा व जलालाबाद के बीच यातायात बंद रहेगा।
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
इस आयोजन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जेपीएस राठौर समेत सेना और वायुसेना के उच्च अधिकारी, 500 स्कूली बच्चे और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिए 1,000 से अधिक पुलिसकर्मी, छह स्वास्थ्य टीमें, दो अस्थायी अस्पताल, छह एंबुलेंस और बिजली विभाग की टीमें तैनात की गई हैं।
DM ने खुद किया निरीक्षण
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खुद हवाई पट्टी पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है और रात के अभ्यास के दौरान किसी को भी वहां रुकने की अनुमति नहीं होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!