TRENDING TAGS :
Shamli News: मिशन शक्ति के तहत 21 बेटियों को मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी
Shamli News: शामली में मिशन शक्ति अभियान के तहत 21 बेटियों को प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई, एक दिन के लिए बनीं डीएम, एसपी
मिशन शक्ति के तहत 21 बेटियों को मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी (photo: social media )
Shamli News: उत्तर प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति योजना के तहत महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद शामली में एक सराहनीय पहल की गई, जहां 21 बेटियों को एक दिन के लिए प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अभियान के तहत चयनित 21 होनहार बेटियों को जिले के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया गया। ये बेटियां न केवल अपनी मेहनत और प्रतिभा से आगे बढ़ी हैं, बल्कि एक दिन के लिए अफसर बनकर उन्होंने जिले का नाम भी रोशन किया।
एक दिन के लिए जिला अधिकारी
इस कार्यक्रम में सबसे प्रमुख नाम सावी जैन का रहा, जिन्होंने सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के सम्मान में उन्हें एक दिन के लिए जिला अधिकारी (DM) बनाया गया। डीएम की भूमिका में सावी जैन ने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं, रिद्धि मित्तल को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया। उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और थानों में दर्ज शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
सावी जैन ने इस मौके पर कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरणादायक रहा और अब वह समाज में बदलाव लाने के लिए और अधिक मेहनत करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से सभी बेटियों को एक दिन का मानदेय भी दिया गया। मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सामाजिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में प्रभावशाली भूमिका निभा सकें।
इस अनूठी पहल ने न केवल इन बेटियों में आत्मविश्वास भरने का कार्य किया, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश भी दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं — जरूरत है तो बस एक अवसर देने की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!