×

Jaunpur News: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, संगठनात्मक मजबूती पर जोर

Jaunpur News: महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए तीन-तीन महिला नेत्रियों को भी मंडल स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Neelesh Singh
Published on: 19 July 2025 5:43 PM IST
Jaunpur News: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, संगठनात्मक मजबूती पर जोर
X

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी  (photo: social media )

Jaunpur News: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक अहम बैठक में शनिवार को जिले के 24 मंडलों में से 16 मंडलों के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस घोषणा में संगठन ने जातीय संतुलन और कर्मठ कार्यकर्ताओं की सहभागिता को प्राथमिकता दी है। साथ ही, महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए तीन-तीन महिला नेत्रियों को भी मंडल स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

घोषित मंडलों में बदलापुर, धनियामऊ, सिंगरामऊ, महाराजगंज, खुटहन, जमुनिया, सुईथाकला, अरसिया, शाहगंज, जौनपुर उत्तरी, करंजाकला, गभीरन, रामदयालगंज, सिकरारा, परशुरामपुर व बैजारामपुर शामिल हैं। प्रत्येक मंडल में छह उपाध्यक्ष, छह मंत्री, दो महामंत्री और एक कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।

बैठक में जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को भाजपा कार्यालय, सीहीपुर में माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में सभी पदाधिकारियों की भूमिका अहम होगी। संगठन को भरोसा है कि नई टीम पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ कार्य करेगी।

संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी

बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रमुख ओमप्रकाश सिंह सहित मंडल अध्यक्ष संजीव शुक्ला सनी, अमित कुमार चौहान, सिद्धार्थ सिंह, सिकंदर मौर्य, बसंत लाल मौर्य, अशोक बिंद, अनिल सिंह, अवधेश दुबे, चिंता हरण शर्मा, सारिका सोनी, प्रशांत रंजन सिंह, अजय यादव, लाल बहादुर पाल, ब्रह्मदत्त गिरी, सुरेंद्र मिश्रा और सुजीत सिंह उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि नौपेड़वा, मुंगराबादशाहपुर, तरहटी, पवारा, बेलवार और सुजानगंज मंडलों में अभी तक नए अध्यक्षों का चयन नहीं हो सका है, इसलिए वहां पूर्ववर्ती कार्यकारिणी ही कार्यरत है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, शेष मंडलों के पदाधिकारियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!