TRENDING TAGS :
Shamli News: पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हुआ अंतर्राज्य चैन स्नैचर
Shamli News: शामली में पुलिस मुठभेड़, अंतर्राज्य चेन स्नेचर सूरज घायल, साथी मिथुन फरार, कई राज्यों में सक्रिय गिरोह का खुलासा
पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हुआ अंतर्राज्य चैन स्नैचर (photo: social media )
Shamli News: शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र के अजीजपुर के जंगल मे आज सुबह बाईक सवार दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ मे पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे एक बदमाश बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। जबकि दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। दोनों बदमाश चेन स्नेचर बताये गये है जो अक्सर सुबह के समय घूमने वाली महिलाओं चैन स्नैचिंग करते थे।
दोनों बदमाश अंतर्राज्य चैन स्नेचर गिरोह के सदस्य बताये जा रहे है। दोनों बदमाश झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खानपुर कला गांव के निवासी बावरिया बताए गए हैं। पुलिस की गोली लगने से लंगड़े हुए बदमाश का नाम सूरज पुत्र लखन है और जो बदमाश भागने में सफल रहा है उसका नाम मिथुन है, जो की झिझानाना थाने से वंचित चल रहा है। जिस बदमाश सूरज के पैर में गोली लगी है उसका साथी विशाखापट्टनम, तमिलनाडु और दक्षिण के राज्य में चेन स्नेचिंग की घटनाओं का अंजाम देते थे।
शामलीं पुलिस से मुठभेड़
आज भी यह दोनों बाइक पर सवार होकर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही शामलीं पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई। जो फरार चेंन स्नेचर मिथुन की तलाश के लिए के लिए सीओ कैराना नेतृत्व में तीन टीम में बना दी गई है, जो उसकी तलाश कर रही है। शामली पुलिस दक्षिण के राज्यों से संपर्क कर इस अपराधी सूरज का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



