TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर में मुठभेड़: दो बदमाश गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार, असलहा व नकदी बरामद
Jaunpur News : जौनपुर के मीरगंज व मुगराबादशाहपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार बदमाश पकड़े गए, पिकअप, नकदी, असलहा जब्त
Jaunpur Encounter News ( Image From Social Media )
Jaunpur News: थाना मीरगंज और मुगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। देर रात ग्राम सेमरी के पास करौर–मुगरा रोड स्थित सेमरी पुलिया अंडरपास के आगे हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ तथा कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने नूर आलम पुत्र लियाकत अली और मुदस्सिर पुत्र अयूब, दोनों निवासी मंगरावा रायपुर, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप वाहन, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस जांच में सामने आया है कि घायल बदमाश आसिफ पर 13 और कविनाश पर 8 आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, श्री आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सूझबूझ और बहादुरी के साथ कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!