Shamli News: सर्विलांस सेल शामली की बड़ी कामयाबी — 25 लाख के 115 गुमशुदा मोबाइल बरामद

Shamli News: शामली पुलिस ने 25 लाख के 115 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर तकनीकी कार्यवाही में दिखाई दक्षता।

Pankaj Prajapati
Published on: 9 Oct 2025 2:42 PM IST
Shamli News: सर्विलांस सेल शामली की बड़ी कामयाबी — 25 लाख के 115 गुमशुदा मोबाइल बरामद
X

सर्विलांस सेल शामली की बड़ी कामयाबी  (photo: social media ) 

Shamli News: शामली पुलिस की सक्रियता और तकनीकी टीम के प्रयासों से गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। जनपद के सर्विलांस सेल और सभी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग कंपनियों के कुल 115 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

शामली पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सर्विलांस सेल शामली और जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से तकनीकी निगरानी करते हुए इन मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। सीईआईआर पोर्टल एक केंद्रीकृत प्रणाली है, जिसके माध्यम से खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को नेटवर्क के जरिए ट्रैक किया जा सकता है। इस आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पुलिस ने न केवल मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाया, बल्कि उन्हें वास्तविक मालिकों तक सुरक्षित पहुंचाया।

तकनीकी माध्यमों का पूरी गंभीरता से इस्तेमाल

“गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए हमारी टीम ने तकनीकी माध्यमों का पूरी गंभीरता से इस्तेमाल किया है। इस अभियान में सर्विलांस सेल और थाना पुलिस ने मिलकर उल्लेखनीय कार्य किया है।”

मोबाइल धारकों को उनके फोन वापस मिलने पर उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मोबाइल मालिकों से मुलाकात कर उनके फोन उन्हें सौंपे और पुलिस की ओर से भरोसा दिलाया कि आगे भी इस तरह की तकनीकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

सर्विलांस सेल CEIR पोर्टल पर कार्यरत कर्मचारियों की मेहनत और लगन की पुलिस अधीक्षक ने खुलकर सराहना की। इस कामयाबी से न केवल पुलिस की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ है, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा और विश्वास की भावना और मजबूत हुई है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!