Sitapur News: मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, चार चोर गिरफ्तार

Sitapur News: शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंत्री के रिश्तेदार की मोबाइल शॉप में हुई 30 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है।

Sami Ahmed
Published on: 14 Aug 2025 5:40 PM IST
Ministers relatives mobile shop burglary revealed, four vicious thieves arrested
X

मंत्री के रिश्तेदार की मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Sitapur News: सीतापुर। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश और एएसपी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंत्री के रिश्तेदार की मोबाइल शॉप में हुई 30 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 73 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

चार शातिर अभियुक्तगण 1. मो0 जैद पुत्र जुम्मा निवासी रासिद गेट निठौरा रोड़ अमन गार्डन थाना लोनी जनपद गाजियाबाद 2.शाहरुख खान पुत्र फजील अहमद निवासी बेहटा हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद 3.राजू शुक्ला पुत्र धर्मेश कुमार शुक्ला निवासी ग्राम लोनियनपुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर 4.मो0 सलमान उर्फ शुब्बी पुत्र मो0 असलम निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मोबाइल बरामद

पुलिस के अनुसार चोरों ने कुल 130 मोबाइल चोरी किए थे, जिनमें से आधे से अधिक मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। इस खुलासे के लिए पांच टीमें बनाई गई थीं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर फरीद अहमद को सौंपी गई थी, जबकि क्राइम टीम के दरोगा अस्मित ने भी अहम भूमिका निभाई।

15/16 जुलाई की रात्रि में विनोद राठौर पुत्र श्याम किशोर राठौर निवासी ग्राम दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर सीतापुर की दुकान मोहल्ला शास्त्रीनगर मोड़ से चोरी हुए थे। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि शाहरुख व सलमान कुछ दिन पहले सीतापुर में केशव ग्रीन सिटी में घर -घर गैस कनेक्शन के तहत कार्य करते थे उसके माध्यम से लोनियनपुरवा निवासी राजू शुक्ला उनके सम्पर्क में आये जिससे इन लोगों का आपस में परिचय हो गया था।

ऐसे करते थे चोरी

अभियुक्तों का एक बड़ा संगठित गिरोह है जो शहरों में जाकर पहले रेकी करते है। उसके बाद नकाब लगाकर चोरी करते है। घटना कारित के करने पश्चात चोरी हुए मोबाइल फोन को क्रमशः एक व्यक्ति से दूसरे व दूसरे से तीसरे व्यक्ति को बेच देते है। अभियुक्तों द्वारा कुछ मोबाइलों को बेच दिया गया है। शेष मोबाईल बरामद किये जा चुके हैं।

एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि चोरों ने पहले दुकान की रेकी की थी और फिर योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम दिया। शहर कोतवाली पुलिस की सतर्कता और टीम वर्क से यह सफलता संभव हो सकी। अन्य आरोपियों और चोरी के बाकी माल की तलाश जारी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!