×

Shravasti News: तेज रफ्तार डंपर बिजली के पोल से टकराया, परिवार बाल बाल बचा

Shravasti News: थाना क्षेत्र के गांव सिसवारा स्थित चल रहे पुल निर्माण कार्य में मंगलवार सुबह लगभग ग्यारह बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को रौंद दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 17 Jun 2025 2:58 PM IST
Shravasti News: तेज रफ्तार डंपर बिजली के पोल से टकराया, परिवार बाल बाल बचा
X

Shravasti News

Shravasti News: जिले में गिलौला थाना क्षेत्र के गांव सिसवारा स्थित चल रहे पुल निर्माण कार्य में मंगलवार सुबह लगभग ग्यारह बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को रौंद दिया।डंपर के टक्कर से बिजली के खंभे सड़क पर गिर गये, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी और सिसवारा गांव सहित आसपास के इलाके विद्युत बाधित हो गई ।इसके अलावा, पोल गिरने से पास के तिलकराम के मकान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

हालांकि बिजली न होने के कारण परिवार बाल-बाल बचा गया। लेकिन आसपास के गांव से जोड़ने वाली संपर्क सड़क भी अवरुद्ध हो गयी, जिसके चलते दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ा। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । ग्रामीणों ने बताया कि डंपर चालक नशे की हालत में था और निर्माणाधीन पोल को टक्कर मार कर गिरा दिया। आरोप लगाया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक और डंपर को पकड़ लिया था, लेकिन कुछ ही देर में चारपहिया वाहनों से पहुंच लोग चालक को धमकी देकर जबरन छुड़ा ले गये ।

ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना का मुआवजा दिया जाए और तत्काल बिजली बहाल की जाए। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई न ने जानकारी दी है कि बिजली मिस्त्री को मरम्मत के लिए भेज दिया जाएगा और संभावना है कि रात तक पूर्व की तरह बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। बताया जा रहा है कि जिस तरह से 11 हजार वोल्ट का पोल गिरा है । गनीमत थी लाइट नही थी नही तो ग्रामीण तिलकराम का पूरा परिवार अनायास काल के गाल में समा गया होता।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story