TRENDING TAGS :
Shravasti News: रविवार को अवैध मदरसों पर चला बाबा का बुलडोजर, 8 दिनों में 68 अवैध मदरसे बन्द
Shravasti News: यूपी में सरकारी जमीनों पर बने अवैध मदरसों पर बाबा का बुलडोजर आधा दर्जन पर रविवार को जमकर चला।इस तरह से जिला पुलिस-प्रशासन अवैध मदरसों व अवैध अतिक्रमण पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहा है।
Shravasti News: यूपी में सरकारी जमीनों पर बने अवैध मदरसों पर बाबा का बुलडोजर आधा दर्जन पर रविवार को जमकर चला।इस तरह से जिला पुलिस-प्रशासन अवैध मदरसों व अवैध अतिक्रमण पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहा है। सीएम योगी के निर्देश पर श्रावस्ती में अबैध मदरसों और अबैध जमीनों पर प्रशासन की ओर आठ आठवें दिन बड़ी कार्रवाई की गई। वही रविवार को जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित कुल 15 मदरसों को मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने के कारण सील कराया गया। जिसमें तहसील भिनगा में 04, इकौना में 02 एवं जमुनहा में 09 मदरसे बन्द कराये गये। इसके अलावा धारा-67 के तहत 13 स्थाई/अस्थाई अवैध अतिक्रमण पर प्रचलित बेदखली की कार्यवाही की गई है।इस प्रकार आठवें दिन तक जनपद में की गई कार्यवाही में कुल 68 मदरसे बंद कराए गए है तथा 164 प्रकरणों पर धारा-67 के तहत प्रचलित बेदखली की कार्यवाही की गई है।
सरकारी जमीनों पर तहसील जमुनहा अन्तर्गत बने गांव कुंडा में बने मदरसा इस्लामिया अरबिया तलिमुल कुरआन तथा गांव इमलिया खलीफतपुर में रिजविया गोसिया उलूम दो मदरसों को प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर से ढहा दिया। इसके पूर्व प्रशासन ने मदरसा संचालकों को नोटिस देकर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। यहा जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम कुंडा में इस्लामिया तालमुल कुरान मदरसे का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। यह मदरसा गाटा संख्या 413 बंजर भूमि पर संचालित था।
नोटिस के बाद संचालक ने सरकारी भूमि को खाली नहीं किया। इस पर प्रशासन ने रविवार को बुलडोजर से मदरसे को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम जमुनहा संजय राय, नायब तहसीलदार विपुल सिंह, थानाध्यक्ष मल्हीपुर आशीष कुमार पुलिस टीम व पीएससी बल के साथ मौजूद रहे। इसी तरह भिनगा तहसील क्षेत्र के बंठिहवा में संचालित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम का एक तिहाई हिस्सा सरकारी बंजर भूमि पर बना था।
जिसे बुलडोजर से ढहा दिया गया। मौके पर एसडीएम, सीओ सीटी, कोतवाल के साथ दो बटालियन पीएससी बल तैनात रही। वही विकास खंड इकौना में मदरसा अहले सुन्नत गुलशने मदीना राकी पुरवा को मान्यता से जुड़े बैध कागजात न दिखा पाने पर बंद करा दिया गया।बता दें कि चार दिन पहले एसडीएम इकौना और सीओ इकौना ने मदरसे की जांच की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बीती रात को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने खुद मौके पर पहुंच कर बिना मान्यता अवैध रूप से संचालित मदरसे को सील करा दिया। साथ ही मदरसे की बिजली कटवा दी गई व मदरसे के पीछे वाले गेट के पास मिट्टी का ढेर लगा था जिसे भी जेसीबी लगाकर हटवाया गया। मिट्टी की वजह से रास्ता प्रभावित हो रहा था।
इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने मदरसा प्रबंधक के बैंक खातों के जांच का आदेश दिया है। बताया जाता है कि इकौना देहात में बगैर मान्यता विगत आठ वर्ष से जामिया नूरिया फातिमा लिल्बनात मदरसा का संचालन हो रहा था। इसका संचालन गुजरात प्रांत के ढबोई दोधरा निवासी सैयद सिराजुद्दीन हाशमी कर रहा था। यही मदरसे का प्रबंधक भी था। जांच में पता चला कि यहां 300 छात्राएं रहकर शिक्षा ग्रहण करती हैं। इसके बावजूद मदरसे की मान्यता नहीं है। मदरसे के प्रबंधक पर एफआईआर की प्रक्रिया भी जारी है।इधर प्रशासन की कार्रवाई से मदरसा प्रबंधक व स्टाफ मदरसा छोड़कर फरार हो चुके हैं। उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इस मौके पर एसडीएम इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार इकौना, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय कुमार आदि मौजूद रहे। इस तरह से जिले में अब तक कुल 68 मदरसे सील किए जा चुके है।तथा 164 प्रकरणों पर धारा-67 के तहत प्रचलित बेदखली की कार्यवाही की गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge