Shravasti News: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को लेकर भाजपा -सपा की सियासत, सपाई ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Shravasti News: श्रावस्ती सांसद समाजवादी पार्टी के राम सिरोमणि वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों सपाईयों ने भाजपा के खिलाफ भिनगा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया ।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 May 2025 6:22 PM IST
Shravasti News
X

BJP SP politics over Baba Saheb Bhimrao Ambedkar protested at the Collectorate (Photo: Social Media)

Shravasti News: भाजपा और सपा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की अधूरे चित्र के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव का अधूरा चित्र जोड़ने, सपा के दलित सांसद रामजीलाल सुमन की महा राणा प्रताप पर टिप्पणी व जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले तथा जातिगत जनगणना जैसे मुद्दों पर आमने-सामने आ गए हैं। वृहस्पतिवार को श्रावस्ती सांसद समाजवादी पार्टी के राम सिरोमणि वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों सपाईयों ने भाजपा के खिलाफ भिनगा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया । जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा की तरफ से जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

सैकड़ों सपाई मौजूद रहे

इसी दरमियान समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद राम सिरोमणि वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने का काम किया।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग बाबा साहब का अपमान करते हैं दलितों का अपमान करते हैं यहां तक की चार बार के हमारे दलित सांसद रामजीलाल सुमन पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया। ऐसे में उनकी मानसिकता दिखती है कि किस तरीके से वह दलितों के और संविधान के खिलाफ हैं।यही नहीं जातिगत जनगणना को भाजपा को विरोधी बताया। साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुलहगाम में हुए आतंकी हमले को भी हास्यास्पद बताते हुए व्यंग के बाण छोड़े।इस दौरान सपा के भिनगा विधानसभा की विधायक इंद्राणी वर्मा, पूर्व विधायक असलम,सपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सरोजनी शर्मा , सपा जिलाध्यक्ष सर्वजीत यादव समेत सैकड़ों सपाई मौजूद रहे हैं।

अखिलेश यादव बाबा साहेब के विरोधी शुरू से रहे

वही बीते दो दिनों से लगातार भाजपा सड़कों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपा मुखिया अखिलेश पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आधे पोस्टर पर अपना पोस्टर लगाने पर हमलावार है। वृहस्पतिवार को भी भाजपाई ने जगह-जगह समूहों में अखिलेश यादव पर हमलावार रही है और कहती फिर रही है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बाबा साहेब के विरोधी शुरू से रहे हैं। भाजपाई ने सपा मुखिया अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। "बाबा साहब के सम्मान में भाजपा मैदान में" "बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे" और "अखिलेश यादव होश में आओ" जैसे स्लोगन लिखित तख्तियां लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी मुखिया के खिलाफ जगह-जगह नारेबाजी करते रहे हैं और चाय की दुकान,चौक चौराहों, होटलों पर अखिलेश यादव के खिलाफ चाय की चुस्की के साथ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई अध्यक्ष डा मिश्रीलाल वर्मा के नेतृत्व में भिनगा पटेल चौराहा से नई

बाजार के अशोक चौराहा तक विरोध मार्च निकाला।साथ ही यहां के व्यापारियों ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया था।इस दौरान भाजपाई ने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के आधे चित्र के साथ अपनी आधी तस्वीरें लगवाने का घृणित कृत किया है और वह खूद को बाबा भीमराव अम्बेडकर के बराबर बताने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र भी भारी संख्या में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते देखे गए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story