TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती के नए एसपी बने आईपीएस राहुल भाटी, घनश्याम चौरसिया का ट्रांसफर
Shravasti News: आईपीएस राहुल भाटी बने श्रावस्ती के नए एसपी, घनश्याम चौरसिया हुए लखनऊ ट्रांसफर।
Shravasti News
Shravasti News: नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जनपद के नए कप्तान आईपीएस राहुल भाटी बनाए गए हैं। आईपीएस राहुल भाटी को एसएसएफ लखनऊ से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक के रूप में श्रावस्ती में तैनात किया गया है। राहुल भाटी राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं। लखनऊ से पूर्व वे बरेली और गोरखपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ में तैनाती दी गई है। उनके स्थान पर राहुल भाटी को श्रावस्ती का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि घनश्याम चौरसिया 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं, जो 2015 में आईपीएस बने। उनकी कार्यशैली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से तीन वर्षों तक बाहर नहीं जाने दिया। उन्होंने चंबल के 11 डकैतों का एनकाउंटर भी किया था।श्रावस्ती में अपनी तैनाती के दौरान एसपी घनश्याम चौरसिया ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने मल्हीपुर थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह को भी पकड़ा।
उनके कार्यकाल में बाढ़ के दौरान फंसे 11 लोगों को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के साथ मिलकर सुरक्षित बचाया गया। इसके अलावा, उन्होंने कई बाइक चोर गिरोहों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु भी उन्होंने कई प्रभावी कार्य किए।एसपी घनश्याम चौरसिया का जन्म 15 नवंबर 1967 को अयोध्या से 35 किलोमीटर दूर स्थित मालेपुर बुजुर्ग गांव में हुआ था। बचपन में वे अपने पिता के साथ खेती का कार्य करते थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!