TRENDING TAGS :
Shravasti News: जल निकासी न होने से मुख्य सड़क पर भरा गंदा पानी, आए दिन लोग कीचड़ में गिरकर हो रहे हैं घायल
Shravasti News: जिले में बौद्ध परिपथ पर स्थित गिलौला बाजार नेहरू स्मारक इंटर कालेज मार्ग के दोनों तरफ बसे लोगों की जिंदगी मई माह में भी जलभराव के बीच कट रही है।
Shravasti News: जिले में बौद्ध परिपथ पर स्थित गिलौला बाजार नेहरू स्मारक इंटर कालेज मार्ग के दोनों तरफ बसे लोगों की जिंदगी मई माह में भी जलभराव के बीच कट रही है। इस मोहल्ले में नालियां न बनी होने के कारण अर्से से गंदा पानी सड़क पर भर रहा है बारिश होने पर हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। इस मार्ग पर बसे इंद्रजीत, विजय कुमार, संदीप, मनोज, ईश्वर समेत तमाम मोहल्ले वासियों का कहना है कि नेहरू स्मारक इंटर कालेज मार्ग पर चार विद्यालय है और इन विद्यालयों में पांच से छः हजार से ज्यादा बच्चे विद्यालयों में शिक्षा लेने जाते हैं।आये दिन बच्चे गंदा पानी में गिरकर घायल होते हैं।बार बार प्रधान, अधिकारियों से प्रतिनिधियों से शिकायत के बाद इस मार्ग का जीर्णोद्धार नही कराया गया है।
जबकि चुनाव के दौरान तमाम वादे सारे नेता करके जाते हैं और चुनाव समाप्त होने के बाद कोई पलट कर देखना पसंद नहीं करते हैं। बताया जा रहा है इसका मुख्य कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं होना है।जल निकासी न होने के कारण गंदा पानी रास्ते में जमा रहता है। बरसात के दिनों में करीब दो से तीन फुट पानी सड़क पर भर जाता है। इस समय सड़क पर जलभराव रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही लोग संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
उक्त स्थानीय लोगों की माने तो बरसात में जलभराव से गंदा पानी घरों में घुस जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या समाधान की मांग को लेकर पहले कई बार संबंधित विभागीय अफसरों व जनप्रतिनिधियों से मांग भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने डीएम से सड़क का निर्माण कराते हुए जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बाजार जाने के लिए भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मोहल्ले में दवा का छिड़काव न होने से मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।
मोहल्ले में कई सालों से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी रास्ते में भरा रहता है। बरसात में तो स्थिति काफी खराब हो गई है। विजय कुमार, रास्ते में जलभराव के कारण मुहल्ले के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी पैदा हो रही है। जलभराव एवं कीचड़ के कारण राहगीरों छात्र- छात्राओं को लोगों के घरों के चबूतरों पर से निकलना पड़ रहा है। इंद्रजीत गुप्ता,जलभराव होने से मच्छरों की तादात बढ़ती जा रही है। ऐसे में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। डीएम के निर्देश के बाद भी यहां दवा का छिड़काव तक नहीं कराया गया। संदीप कुमार, दुसरी तरफ इस संबंध में एडीओ पंचायत गिलौला ने बताया कि उन्ही जानकारी नहीं है।वह पता करके समास्या के समाधान के लिए कार्यवाही करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!