Shravasti News: मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Shravasti News: मोहल्ला सत्तीचौरा स्थित कांशीराम आवास में महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जोड़ा गया, 16 अक्टूबर को आएंगी महिला आयोग की सदस्याएं।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Oct 2025 5:54 PM IST
Shravasti News: मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
X

Shravasti News: शासन के मंशानुसार एवं डीएम अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में 'मिशन शक्ति फेज-5' के तहत आज नगर पालिका परिषद भिनगा के मोहल्ला सत्तीचौरा स्थित कांशीराम आवास में "महिला जागरूकता" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद भिनगा के कार्यालय कर्मचारियों द्वारा सभी महिलाओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से भी अवगत कराया।


उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति का पाँचवा चरण (फेज-5) नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित है। यह अभियान महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, उन्हें जागरूक करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला शक्ति को बढ़ावा देना और उन्हें सशक्त महसूस कराना था।

इस अवसर पर प्रोबेशन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आगामी 16 अक्टूबर को एक दिवसीय जनपद दौरे पर आयेंगी सदस्या डा0 प्रियंका मौर्या एवं अंजु प्रजापति

Shravasti News: जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने बताया है कि आगामी 16 अक्टूबर 2025 को राज्य महिला आयोग की सदस्या डा0 प्रियंका मौर्या एवं श्रीमती अंजु प्रजापति जी जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा महिला जनसुनवाई/समीक्षा/निरीक्षण किये जाने के लिए आ रही है।


उक्त कार्यक्रम आगामी 16.अक्टूबर 2025 समय 11:00 पुलिस लाइन सभागार कक्ष में किया जाना है, जिसमें पीड़ित महिलाएं अपनी समस्या सदस्या महोदया के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है।


इसके अलावा सदस्या महोदया द्वारा ब्लाक/तहसील स्तर पर "पोषण पंचायत" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!