×

Shravasti News: पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Shravasti News:श्रावस्ती में सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा गांव निवासी दुष्कर्म आरोपी अनीस को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अवैध हथियार से फायरिंग में वह घायल हो गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, नकदी व बाइक बरामद हुई। आरोपी पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 19 Jun 2025 9:50 PM IST
Shravasti News: पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
X

Shravasti News:श्रावस्ती जिले की पुलिस ने सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरा निवासी दुष्कर्म के आरोपी अनीस पुत्र छोट्टन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एसपी घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में एसओजी और सिरसिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार, 17 जून को एक महिला ने अनीस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। महिला अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ मायके जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे टेंपो से जबरन उतारकर फतवा गुलरा नहर पुलिया के पास जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने किसी को बताने पर उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार रात छोटकी सुइया से गुलरा मार्ग के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया, जबकि हेड कांस्टेबल भोला सिंह को भी मामूली चोटें आईं। घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया।

क्या-क्या हुई बरामदगी

आरोपी के पास से पुलिस ने निम्न सामग्री बरामद की:

• एक अवैध तमंचा (315 बोर)

• एक जिंदा कारतूस (315 बोर)

• एक मिस कारतूस और एक खोखा कारतूस (315 बोर)

• दो खोखा कारतूस (9 एमएम)

• एक मोबाइल फोन (रेडमी मॉडल)

• ₹1050 नकद

• एक मोटरसाइकिल (बजाज CT-100, काले व लाल रंग की, नंबर: UP46J6869)

आरोपी पर दर्ज मुकदमे:

अनीस पर थाना सिरसिया में विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:

• धारा 64(1), 351(3) बीएनएस

• धारा 3(2)वी, 3(1)(द) एससी/एसटी एक्ट

• धारा 109, 352 बीएनएस

• 3/25 आयुध अधिनियम

• धारा 147, 148, 323, 324, 325, 427, 504, 506 आईपीसी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

एसओजी टीम:

• उप निरीक्षक नितिन यादव (टीम प्रभारी)

• मुख्य आरक्षी: रणविजय सिंह, तौफीक खान, अवनीश सिंह

• आरक्षी: ऋषभ गौड़, अभिषेक सिंह, प्रवीण यादव

• सर्विलांस: आरक्षी अभिषेक सिंह, अमित

सिरसिया थाना पुलिस:

• थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय

• उप निरीक्षक: पंकज सिंह, गौरव सिंह

• मुख्य आरक्षी: सत्यानंद यादव, भोला सिंह, बदरुद्दीन, ज्ञानेंद्र शुक्ला, संदीप कुमार, देवेंद्र प्रताप

• आरक्षी: नीलेश कुमार, राकेश कुमार

पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story