TRENDING TAGS :
Shravasti RSS: प्रांत प्रचारक कौशलजी का संदेश, राष्ट्रभक्ति अवसर पर नहीं, दैनिक आचरण में दिखनी चाहिए
आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में प्रांत प्रचारक कौशलजी नेअनुशासन और स्वदेशी पर दिया जोर।
Shravasti RSS (image from Social Media)
Shravasti:श्रावस्ती के भिनगा नगर के छत्रपति वीर शिवाजी बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रान्त प्रचारक कौशल जी ने नागरिक कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कहा कि, संविधान ने जहाँ हमें अधिकार दिए हैं, वहीं मौलिक कर्तव्यों का भी आग्रह भी किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति केवल बड़े अवसरों पर नहीं, बल्कि दैनिक आचरण में झलकनी चाहिए—जैसे पानी-बिजली की बचत, ईंधन का संयमित उपयोग, हेलमेट का नियमित उपयोग, अनुशासन, ईमानदारी और शिष्टाचार भी राष्ट्रसेवा हैं। इन मुद्दों पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, प्रत्येक मानव जाति के कल्याण का विषय हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, "संघ का मानना है कि अच्छे और जिम्मेदार नागरिक ही किसी भी देश की आन्तरिक शक्ति और स्थायी विकास का आधार होते हैं। समाज संगठन हो सके इसलिए यह पाँचो पर कार्य करना है और करते रहना चाहिए। विश्व में हम सबसे मजबूत बने इसलिए हम सभी संघ के स्वयंसेवक इस नियम पर काम कर रहे हैं। स्वयंसेवक कोई काम पहले खुद करते हैं फिर और लोगों को करने के लिए कहते हैं। इसलिए इन पांँचों कामों को हमें पहले खुद करना है। पंच परिवर्तन में किए जाने वाले कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के हर सदस्य, जहां तक हो सके, साथ भोजन करें। हफ्ते में कम से कम एक दिन सभी लोग परिवार के बच्चे समेत, आपस में बातचीत और चर्चा करें। परिवार संस्था को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का मार्गदर्शन करना चाहिए और इसके लिए भारत को जो श्रेष्ठता प्राप्त करनी है, उसमें हर वर्ग, जाति, पन्थ के देशवासी का योगदान होगा। भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों से मुक्त होना चाहिए ।मन्दिर, पानी, श्मशान सबके लिए हों।सभी नागरिक संविधान और नियम-कानून का हर जगह, हर स्थिति में पालन करें। मित्र हर जाति-वर्ग-पनथ के हों, ऐसा प्रयास करें।आत्मनिर्भरता की ओर चले। जहां तक सम्भव हो स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें, अपनी चौखट के अन्दर अपनी भाषा बोलें।अंत में उन्होंने कहा कि, पाँचों परिवर्तनों को समाज जीवन में समय के अनुकूल लाकर ही हम राष्ट्रहित के महान कार्य को समग्रतापूर्वक कर सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक भानु प्रकाश जी, पूज्य सन्त हरीशरणा नन्द सोनपथरी आश्रम ने अध्यक्षता की। वहीं कार्यक्रम में भानु प्रकाश जिला प्रचारक , आदर्श जी नगर प्रचारक, निर्भय जी , सतेंद्र जी देवव्रत जी , अरुण जी अरविन्द जी , हमेन्द्र जी सुभाष सत्या जी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!