TRENDING TAGS :
Shravasti News: CM Abhyudaya Yojna: JEE-NEET की फ्री कोचिंग का सुनहरा मौका, अभ्युदय योजना में 05 जून तक करें आवेदन
Shravasti News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। 05 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन समाज कल्याण विभाग कार्यालय में आफलाइन जमा होंगे। साथ ही आवेदन आनलाइन भी कर सकते हैं।
Shravasti News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। 05 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन समाज कल्याण विभाग कार्यालय में आफलाइन जमा होंगे। साथ ही आवेदन आनलाइन भी कर सकते हैं। एक जुलाई से कोचिंग प्रारंभ हो जाएगी।जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद श्रावस्ती में नये सत्र 2025-26 का संचालन 01 जुलाई से किया जाना है। योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं में जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीएस/सीडीएस, एक दिवसीय परीक्षाओं में एसएससी, यूपीएसएससी, टेट, सी टेट इत्यादि पाठ्यक्रमों के लिए प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु जनपद में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यापन आईटीआई भिनगा, सत्या द आर्यन स्कूल इकौना, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भयापुरवा में अतिथि व्याख्याताओं व विषय विशेषज्ञों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
उक्त योजनान्तर्गत अतिथि व्याख्याताओं का चयन सत्र 2025-26 से जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। उक्त चयन पूरी तरह से अस्थायी है एंव जिला स्तरीय समिति द्वारा कभी भी चयन को निरस्त किया जा सकता है जिसका पूर्ण अधिकार जिला स्तरीय समिति के पास निहित है। जिला स्तरीय समिति ने अतिथि व्याख्याताओं के चयन के सम्बन्ध में लिए गये निर्णय सर्वमान्य व अन्तिम होगा।
प्रशिक्षण केन्द्र पर अतिथि व्याख्याताओं के द्वारा दिये गये व्याख्यानों की अवधि 90 मिनट प्रति व्याख्यान होगी। प्रति कक्षा में 25 या 25 से अधिक छात्रों की उपस्थिति में ही अतिथि व्याख्याताओं को कक्षाओं में दिये गये प्रति व्याख्यान का रूपया 2000 निर्धारित दर के अनुसार मानदेय का भुगतान किया जायेगा। छात्र संख्या निर्धारित मानक से कम होने की दषा में आनलाइन कक्षायें संचालित होंगी, जिसके लिये कोई मानदेय अनुमन्य नही होगी। पूर्व में इम्पैनल्ड सभी अतिथि प्रवक्ता को फिर से आवेदन करना अनिवार्य होगा।
उन्होने बताया कि नीट/ जेईई हेतु संबधित विषय में एमएससी प्रथम श्रेणी में अथवा एमबीबीएस तथा जेईई के लिए संबधित विषय में एमएससी प्रथम श्रेणी अथवा एम टेक होना अनिवार्य है। यूपीएससी/यूपीपीएससी के लिए विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज के शिक्षक तथा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अथवा उत्तर प्रदेश राज्य सेवा साक्षात्कार में सम्मिलित अथवा उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में मुख्य परीक्षा में दो बार सम्मिलित रह चुके हों। इसके अलावा एक दिवसीय परीक्षा/एसएससी/यूपी एसएसएससी/ एनडीए/सीडीएस के लिए सम्बन्धित विषय में परास्नातक डिग्री या प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जायेगी।
इच्छुक विषय विशेषज्ञ व अतिथि व्याख्याता आवेदन निर्धारित प्रारूप पर किसी भी कार्य दिवस मेें अभ्युदय भवन आईटीआई परिसर भिनगा श्रावस्ती से प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र अपने बायोडाटा एंव स्व प्रमाणित शैक्षिक अभिलेखों के साथ पंजीकृत डाक से भेज सकते हैं। चयन हेतु अनिवार्य अर्हताओं के साथ अनुभव को वरीयता दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05.जून 2025 होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge