Shravasti News: श्रावस्ती में दो सड़क हादसों में तीन घायल, बच्ची पर हिंसक जानवर का हमला

Shravasti News: श्रावस्ती जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए, वहीं गणेशपुर में एक बच्ची पर हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। बच्ची की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 July 2025 10:37 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में दो सड़क हादसों में तीन घायल, बच्ची पर हिंसक जानवर का हमला
X

श्रावस्ती में दो सड़क हादसों में तीन घायल, बच्ची पर हिंसक जानवर का हमला  (photo: social media )

Shravasti News: जिले में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं एक अन्य घटना में गणेशपुर गांव की तीन वर्षीय बालिका पर हिंसक जानवर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

पहला हादसा थाना गिलौला क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी अखिलेश कुमार (40) और जनपद बहराइच के पयागपुर क्षेत्र के ग्राम मलावां निवासी संतोष (31) के साथ हुआ। अखिलेश कुमार बाइक से घर लौट रहे थे, जबकि संतोष साइकिल से अपने गांव जा रहे थे। इकौना क्षेत्र के परसौरा गांव के पास नेशनल हाईवे-730 पर दोनों की आपस में टक्कर हो गई।.राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों घायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया।

दूसरा हादसा नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर राजा गांव निवासी बजरंगी (25) पुत्र सूरजपाल के साथ हुआ, जिसे कटरा के पास पेट्रोल पंप के निकट एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बजरंगी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले इकौना सीएचसी, फिर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

हिंसक जानवर का हमला, बच्ची गंभीर

इसी दिन देर शाम इकौना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी महराजदीन की तीन वर्षीय पुत्री पाली अपने घर के आंगन में खाना खा रही थी। इसी दौरान गन्ने के खेत से आए किसी हिंसक जानवर ने बच्ची पर हमला कर दिया। परिजनों की चीख-पुकार पर जानवर बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकला।

बच्ची को गंभीर हालत में संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच और फिर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।.घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम इकौना पीयूष जायसवाल, सीओ भरत पासवान, थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, वन रेंजर विकास वर्मा और सेमरी तरहर चौकी प्रभारी के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों में दहशत

गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं और टोली बनाकर निगरानी कर रहे हैं ताकि ऐसे जानवर फिर गांव में न घुस सकें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!