Shravasti news: सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट व धार्मिक भावनाओं को भड़काने के दो आरोपी गिरफ्तार

श्रावस्ती पुलिस ने CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला।

Radheshyam Mishra
Published on: 13 Oct 2025 10:57 PM IST
Shravasti news: सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट व धार्मिक भावनाओं को भड़काने के दो आरोपी गिरफ्तार
X

Shtavasti News: श्रावस्ती पुलिस ने सोशल मीडिया पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पर मुख्यमंत्री की तस्वीर को आपत्तिजनक इमोजी और भड़काऊ गानों के साथ एडिट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने और समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसपी राहुल भाटी के निर्देश पर सोनवा ​​​​​​थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुलाम रसूल उर्फ मन्ना उर्फ रहमान खान और मासूम रजा

पुत्र मोबीन अहमद निवासी ग्राम शाहपुर दाख़िली अचरौरा शाहपुर थाना गिरन्ट जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। बताया हैं कि अभियुक्तों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर आपत्तिजनक इमोजी लगाकर और भड़काऊ गाने जोड़कर स्टोरी पोस्ट की थी। यह पोस्ट एक जाति व समुदाय के समूहों के बीच आक्रोश व नफरत फैलाने वाली थी, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इस मामले में थाना सोनवा में मुकदमा दर्ज किया गया था। चूंकि मुकदमे में 7 वर्ष से कम सजा का प्रावधान था। इसलिए सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के आदेशों का पालन करते हुए अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार न कर नोटिस जारी कराई गई थी।हालांकि, वादी मुकदमा को अपशब्द कहने, थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और जनता में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए, अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सोनवा थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय ,चौकी प्रभारी नासिरगंज थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती उप निरीक्षक विवेक कुमार राठौर हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, राजेन्द्र पाण्डेय और कांस्टेबल हरिशंकर वर्मा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती शामिल रहे हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!