Shravasti News: खेल प्रतियोगिताओं में एटीएस भैयापुरवा और यूपीएस पटना की शानदार जीत

Shravasti News: स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में दो दिवसीय दीनदयाल उपाध्याय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने खो-खो और फुटबॉल में दिखाई शानदार प्रतिभा।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Oct 2025 10:11 PM IST
ATS Bhaiyapurwa and UPS Patna stunning win in sports competitions
X

खेल प्रतियोगिताओं में एटीएस भैयापुरवा और यूपीएस पटना की शानदार जीत (Photo- Newstrack)

Shravasti News: श्रावस्ती। स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देश पर आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर के विद्यालयों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक अभियंता लघु सिंचाई सौरभ यादव और खो-खो संघ के अध्यक्ष जमील अहमद ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने दोनों अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया।


मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में जूनियर वर्ग बालक फुटबॉल, बालिका खो-खो और बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज अमवा, नवोदय विद्यालय श्रावस्ती, राजकीय बालिका विद्यालय, श्री अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, जनता इंटर कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों की टीमें शामिल हुईं।

फुटबॉल जूनियर वर्ग में आठ टीमों ने भाग लिया। पहले मैच में यूपीएस पटना ने स्पोर्ट्स स्टेडियम ए टीम को 3-0 से हराया, जबकि दूसरे मैच में खो-खो क्लब ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को 3-1 से मात दी। बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता में एटीएस भैयापुरवा ने जनता इंटर कॉलेज को 14-7 से हराया और फाइनल तक पहुंची।


फाइनल मुकाबला एटीएस भैयापुरवा और श्री अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें एटीएस भैयापुरवा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 9-8 से जीत दर्ज की। समापन अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों और निर्णायकों का आभार व्यक्त किया। निर्णायक मंडल में आशीष कुमार, जगेसर सैनी, विवेक कुमार, मो. मुस्लिम, अनुष्का प्रजापति, कन्हैया प्रजापति और विकास गिरी की विशेष भूमिका रही।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!