Shravasti News: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान

Shravasti News: जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल समापन हुआ।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 July 2025 9:47 PM IST
Shravasti Sports
X

Shravasti Sports News (Social Media image)  

Shravasti Sports News: जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का सफल समापन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग में एथलेटिक्स के साथ-साथ बालिका बास्केटबॉल, बालक खो-खो और फुटबॉल जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

एथलेटिक्स में चमके युवा खिलाड़ी:

बालिका लंबी कूद में पलक ने प्रथम, निशा ने द्वितीय और आराध्या तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में भी पलक ने ही पहला स्थान हासिल किया, जबकि शैलजा द्वितीय और राजनंदिनी तृतीय रहीं। शॉटपुट में प्रतिभा सिंह ने स्वर्ण, अनामिका चौधरी ने रजत और निशा ने कांस्य पदक जीता।


बालक वर्ग की लंबी कूद में प्रतीक ने प्रथम, अब्दुल कादिर ने द्वितीय और मोहम्मद आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में मोहम्मद आलम ने पहला स्थान प्राप्त किया, आनंद कश्यप द्वितीय और ओम प्रकाश तृतीय रहे। गोला फेंक में अभिनंदन चौधरी ने प्रथम, ओम प्रकाश ने द्वितीय और मनोज यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया।

टीम इवेंट्स का रोमांच:

बालिका बास्केटबॉल: पहला सेमीफाइनल मैच आश्रम पद्धति विद्यालय भयापुरवा और श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें एटीएस भयापुरवा की टीम 13-9 से विजयी रही। दूसरे सेमीफाइनल में एमए करियर को हराकर स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने 11-7 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला एटीएस भयापुरवा और स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच हुआ, जिसमें एटीएस भयापुरवा की टीम ने खिताब अपने नाम किया।

खो-खो (बालक): पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम ने जनता इंटर कॉलेज को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज ने यूपीएस पटना को मात दी। फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम और श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम विजेता रही।

फुटबॉल (बालक): पहला सेमीफाइनल स्पोर्ट्स स्टेडियम 'ए' और स्टार क्लब के बीच हुआ, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम 'ए' की टीम विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल रेहली क्लब और स्पोर्ट्स स्टेडियम 'बी' के बीच खेला गया, जिसमें रेहली क्लब ने जीत हासिल की। रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स स्टेडियम 'ए' ने रेहली क्लब को 5-0 से हराकर खिताब जीता।

सम्मान समारोह और आभार:

सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिनिधि, श्रावस्ती विधायक अवधेश पांडे द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। प्रतियोगिता के समापन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव ने मुख्य अतिथि प्रतिनिधि और उपस्थित सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कृष्ण स्वरूप मिश्र (ब्लॉक प्रमुख इकौना), मनोज सिंह (अध्यक्ष श्री अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज), जमील अहमद (सचिव जिला खो-खो संघ श्रावस्ती), अशोक यादव (प्रधानाचार्य यूपीएस पटना), आशीष कुमार (क्रीड़ा सचिव माध्यमिक श्रावस्ती), अक्षयलाल चौधरी, अनुष्का प्रजापति, राधा, तथा निर्णायक मंडल में जगेसर सैनी, मोहम्मद मुस्लिम, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, सजल श्रीवास्तव, मुकद्दर अली, सुहेब खान, मोहम्मद आलम सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!